Samachar Nama
×

T20 WC ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंने से पहले पाक कप्तान Babar Azam को मिली खुशख़बरी
 

T20 World Cup Babar Azam से पूछा गया- आप क्रिकेट के किस नियम को हटाना चाहेंगे? पाकिस्तानी कप्तान ने दिया अजीबोगरीब जवाब

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ  होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच से  पहले   पाकिस्तान क्रिकेट टीम को  बड़ी  खुशख़बरी मिली है । दरअसल   मैच से पहले  विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और  अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक को फिट घोषित कर दिया गया है।

AUS पर मंडराया हार का संकट , PAK टीम के साथ मौजूद है ये 'विभीषण'
 


Babar Azam and Mohammed Rizwan

बता दें कि दोनों  खिलाड़ियों ने  फ्लू के चलते     बुधवार को अभ्यास नहीं किया था । इतना  नहीं पूरी टीम का कोविड -19 टेस्ट भी  हुआ था। हालांकि सभी की  रिपोर्ट निगेटिव आई है।   पाकिस्तान के न्यूज  चैनल की  माने तो    मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक को मेडिकल टीम ने मैच के लिए  फिट घोषित कर दिया है ।

T20 WC ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, PAK vs AUS में  ये टीम जीतेगी दूसरा सेमीफाइनल 

Babar Azam

रिजवान ने 2021   में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन किया है । उन्होंने 19 पारियों में 88 की औसत से  966 रन बनाए हैं। वह  हर मैच  में  88 रन बना रहे हैं । एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है। वह सेमीफाइनल मैच में पाकि्स्तान के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं। मौजूदा टी 20 विश्व कप  के तहत  अब  तक पाकिस्तान की टीम ने  एक  भी मैच नहीं हारा है ।

IND vs NZ विराट की गैरमौजूदगी में  Rohit Sharma या Ajinkya Rahane में से कौन करेगा टेस्ट की कप्तानी

  Shoaib Malik

सभी 5 मैचों के तहत जीत दर्ज की है । रिजवान ने  5 मैच में 71 कि औसत से  214 रन बनाए हैं, इस दौरान 2 अर्धशतक भी जडे़ हैं । वहीं शोएब मलिक ने  3 पारियों में 99 की औसत से  99 रन बनाए हैं । पिछले  मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ  1गेंद पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली थी। कप्तान बाबर आजम भी शानदार फॉर्म में ही चल रहे हैं । वह पांच मैचों में से चार के तहत जीत दर्ज कर चुके हैं।

Babar Azam and Mohammed Rizwan

Share this story