Samachar Nama
×

T20 WC ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, PAK vs AUS में  ये टीम जीतेगी दूसरा सेमीफाइनल 

PAK vs AUS

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के तहत  ऑस्ट्रेलिया  और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है । दोनों टीमों के बीच  दुबई में मैच  खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान वैसे तो दमदार टीमें हैं जो फाइनल में पहुंचने का दम रखती हैं।

IND vs NZ विराट की गैरमौजूदगी में  Rohit Sharma या Ajinkya Rahane में से कौन करेगा टेस्ट की कप्तानी
 


10101

पर  इस मुकाबले को लेकर कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।उन्होंने  बताया है कि  ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में से कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी। ब्रायन लारा  का मानना है कि   एरोन फिंच की टीम पाकिस्तान से पार पाने में  नाकाम रहेगी और टूर्नामेंट का फाइनल न्यूजीलैंड   और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

PAK vs AUS T20 WC दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान - ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, जानिए संभावित प्लेइंग XI

brian-lara_1519718638

दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले   ब्रायन लारा ने  ट्विटर पर लिखा,  मेरी भविष्यवाणी  पाकिस्तान। ऑस्ट्रेलिया एक बहुत ही खतरनाक टीम है ।उनके पास एक दमदार लाइन अप मौजूद है  जो किसी  को भी हरा सकता है । लेकिन पाकिस्तान के पास बॉलिंग और बैटिंग में काबिलियत  मौजूद है जिसके दम पर वह फाइनल में  जगह बनाने में सफल रहेंगे। 

PAK vs AUS, T20 WC संकट में फंसा पाकिस्तान,  ताबियत खराब होने के बाद इन दो खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट

PAK vs AUS

 पाकिस्तान की टीम  मौजूदा टी 20 विश्व कप में खतरनाक  फॉर्म में हैं। भारत ने पाकिस्तान को  पहले मैच में 10 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान की टीम अब भी विजयी रथ  पर सवार है। पाकिस्तान ने अपने सुपर 12 में खेले 5 मैचों से    सभी के तहत जीत दर्ज करने का काम किया । पाकिस्तान की टीम अब दूसरे सेमीफाइनल में  भी अपनी लय को कायम रखना चाहेगी।हालांकि  ऑस्ट्रेलिया को   कम नहीं आंका जा सकता है कि वह  पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकती है।

PAK vs AUS

Share this story