Samachar Nama
×

 Breaking, PAK vs AUS T20 World Cup 2021 ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
 

aus vs pak

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी  20 विश्व कप  2021 में दूसरे सेमीफाइनल मैच के तहत गुरुवार को    पाकिस्तान और    ऑस्ट्रेलिया आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है । ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो गया था जहां  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
PAK vs AUS

बता दें कि मुकाबले में पाकिस्तान की कमान   बाबर आजम के हाथों में जबकि   ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व     एरोन फिंच कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान और  ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल  22 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए  हैं। इन मैचों में से  22 के तहत पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान ने अपने खेले 22 मैचों में से  13 के तहत जीत दर्ज की  है ।
PAK vs AUS

वहीं ऑस्ट्रेलिया को नौ मैचों  में    जीत मिली । टी 20 विश्व कप  की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 6 बार  भिड़ंत हुई है । दोनों टीमें बराबरी  पर रही हैं। छह में से तीन  मैच में पाकिस्तान तो वहीं  ऑस्ट्रेलिया ने भी तीन जीते हैं। टी 20विश्व कप में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर रही है।
IND VS PAK

बता दें कि दोनों टीमें टी 20 विश्व कप में पिछली बार साल  2016 में टकराई थी । भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान था  और यह मुकाबला  मोहाली में खेला गया था।  उस मैच में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में    ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 193 रनों का लक्ष्य दिया था  वहीं    कंगारू टीम को 21 रनों से जीत मिली थी।दोनों टीमों के बीच इस बार भी रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद  की जा रही है।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (W), बाबर आजम (C), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरोन फिंच (C), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (W), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

AUS

Share this story