IPL 2021 CSK के खिलाफ मिली जीत से खुश नहीं हुए Rishabh Pant, जानिए आखिर क्यों
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स बीते दिन चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से मात देकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स की मौजूद सीजन के तहत 10 वीं जीत रही और अब उसके अंक तालिका में 20 अंक हो गए हैं। वैसे मैच को जीतने में दिल्ली कैपिटल्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
WhatsApp, Facebook और Instagram हुए बंद तो KL Rahul ने Twitter पर ऐसे किया रिएक्ट
137 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त में दिल्ली ने 99 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन शिमरोन हेटमायर ने आखिरी के कुछ ओवर में समझदारी से खेलते हुए टीम को जीत दिला दी और अपने कप्तान ऋषभ पंत को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा दे दिया है। हालांकि ऋषभ पंत अपनी टीम की जीत से खुश नहीं हैं।
IPL 2021 CSK को मात देकर Points Table में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि जन्मदिन का उपहार बुरा नहीं था यह एक कठिन मैच था हमने इसे अपने लिए मुश्किल बना दिया । अंत में अगर हम जीत जाते ैहं तो सबकुछ ठीक है ।पावरप्ले में सीएसके ने अच्छी बल्लेबाजी की है और हम हावी होकर खेले। इसके बाद हमने कुछ अच्छे ओवर किए । अंत में उन्हें कुछ अतिरिक्त रन मिल गए।
IPL 2021 DC VS CSK अंबाती रायडू ने जड़ा अर्धशतक,चेन्नई ने दिया को दिया 137 रनों का लक्ष्य
पृथ्वी शॉ ने हमें अच्छी शुरुआत दी । लक्ष्य छोटा था और हम शुरु से मैच में आगे थे। ऋषभ पंत ने आगे कहा कि आखिर में हम टारगेट का पीछा करने में सफल रहे । पृथ्वी ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। वो ऐस ही खेलेंगे । शिखर धवन उन्हें इस तरह खुलकर खेलने में मदद करते हैं । शिमरोन हेटमायर ने हमारे लिए मैच को अच्छा से खत्म किया।अश्विन को इसलिए ऊपर खेलने के लिए भेजा ताकि सीएसके के गेंदबाजों को दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करनी पड़े।