×

Ravindra Jadeja क्रिकेट के इस प्रारूप से  कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, सामने आई बड़ी वजह

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ख़बरों की माने तो दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर   रविंद्र जडेजा  हैं जो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं । रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय में टीम  इंडिया के लिए तीनों प्रारूप  में बेतहरीन  खिलाडी़ रहे हैं।   जडेजा ने भारतीय टीम के लिए अब तक बैंटिंग, बॉलिंग  और फील्डिंग तीनों विभाग में  दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है।

Aakash Chopra ने चुनी साल 2021 की बेस्ट Test XI, Virat Kohli को किया बाहर 
 

जडेजा  हाल ही के समय में अपनी चोटों से भी परेशान  रहे हैं।ख़बरों की माने तो जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच रहे हैं।  हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान जडेजा चोटिल हुए और टीम से बाहर हो गए।  यही नहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी रविंद्र जडेजा   टेस्ट का हिस्सा  नहीं बनने जा रहे हैं।

Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच है मनमुटाव, BCCI अधिकारी ने  दिया ये जवाब 

माना जा रहा है कि   रविंद्र जडेजा  सफेद  बॉल क्रिकेट में ज्यादा समय तक खेलने के लिए टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं । जडेजा   वनडे और टी 20  प्रारूप में तो खेलते नजर आएंगे  , लेकिन   सफेद जर्सी में वह शायद ही मैदान पर उतरें। वैसे गौर किया जाए तो   रविंद्र जडेजा का  अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार रहा है।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले KL Rahul ने लगाकर  दिखाए दमदार शॉट्स, देखें VIDEO

उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 57 टेस्ट,  168 वनडे  और  55 टी 20 मैच खेले हैं। इस दौरान ही  उनके खाते  में  2195 , 2411, 256 रन दर्ज हैं। वहीं जडेजा के नाम  232  टेस्ट विेकट, 188 वनडे  विकेट और  46 टी 20 विकेट दर्ज हैं ।     रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा भी किया हुआ है , जबकि उन्होंने    इस प्रारूप में 17  अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं वनडे में  रविंद्र जडेजा ने 13 अर्धशतक भी लगाए हैँ।