Ravi Shastri का बड़ा आरोप, बोले- बोर्ड के कुछ लोग मुझे कोच नहीं बनने देना चाहते थे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। 2016 में रवि शास्त्री की जगह अनिल कुंबले को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। रवि शास्त्री ने लंबे वक्त के बाद इस मामले में अब चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि 2007 में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के हेड बनने के बाद रवि शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर बने और फिर इसके बाद हेड कोच भी बने। रवि शास्त्री ने अपने इंटरव्यू में 2017 का जिक्र किया है ।
Test क्रिकेट में Joe Root ने किया बड़ा कारनामा, हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि
शास्त्री ने बताया कि बीसीसीआई में कुछ लोग मौजूद थे जो चाहते थे कि वो टीम इंडिया के कोच नहीं बनें। शास्त्री ने कहा , मुझे इस फैसले से दुख हुआ था क्योंकि जिस तरह से मुझे हटाया गया था, वह तरीका सही नहीं था। साथ ही कहा, मैंने जो कुछ भी किया, उसके बाद मुझे जिस तरह से हटाया गया, वह मुझसे कह सकते थे कि हमें आपकी जरूरत नहीं , आप हमें पसंद नहीं , हमें कोई और चाहिए इस रोल के लिए, ऐसा होता तो मैं वापस वही करता जो मेरे लिए सबसे अच्छा रहता।
Shoaib Akhtar ने चुनी ऑलटाइम Playing XI, विराट को किया बाहर , जानिए किसे बनाया कप्तान
करीब 9 महीने गुजर गए और मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि टीम में कुछ गड़बड़ चल रही है। बता दें कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया होड कोच चुना गया था।
ODI और T20 का कप्तान बनने के बाद क्या Rohit Sharma की बढ़ेगी सैलरी
रवि शास्त्री ने खुलासा करते हुए कहा कि उस समय बीसीसीआई में कुछ लोग थे जो बिल्कुल नहीं चाहते थे कि मैं टीम इंडिया का कोच चुना जाऊं। बता दें कि रवि शास्त्री ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल खत्म किया है और उनकी जगह राहुल द्रविड़ को कोच पद की जिम्मेदारी दी गई है।