×

PSL 2022 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब से शुरु होगा टूर्नामेंट
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पाकिस्तान  सुपर  लीग 2022 सीजन के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। पीसीएल  का सातवां सीजन 27 जनवरी  2022 से शुरु होने वाला है ।  टूर्नामेंट के पहले ही मैच  के   तहत    चैंपियन मुल्तान सुल्तांस   और करांची  किंग्स के बीच भिड़ंत होगी।पीएसएल के पहले   16 मैच कराची में  और  बाकी 19 मैच लाहौर में खेले जाएंगे। पाकिस्तान सुपर लीग के 7 वें सीजन का  फाइनल मैच 27 फरवरी को लाहौर में ही खेला जाएगा।

SL vs WI वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में  मात देकर श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा 
 


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि आगामी सीजन के लिए मसौदा 12 दिसंबर को लाहौर में आयोजित होगा।बता दें कि मार्च - अप्रैल में  ऑस्ट्रेलिया के आगामी  दौरे के लिए  विंडो बनाने के लिए  पाकिस्तान सुपर लीग  के 7 वें सीजन को  एक महीने पहले खिसकाया गया है।

Team India का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा या नहीं, इस खास बैठक में लिया जाएगा फैसला 

पीसीएल की छह टीमों के पास अधिकतम आठ खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने के लिए  10 दिसंबर तक का समय है ।  लाहौर कलंदर्स के  पास   प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड और इमर्जिंग, चारों वर्ग में पहले चुनने का विकल्प रहने वाला है। पेशवार  जाल्मी  के पास सिल्वर कैटेगरी में पहले चुनने का विकल्प होगा ।

IND VS NZ पहले दिन स्टंप तक भारत का स्कोर  221/4, मयंक अग्रवाल ने जड़ी सेंचुरी

वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स की सप्लीमेंट्री कैटेगरी में  पहले चुन सकती है। पाकिस्तान सुपर लीग के 7 वें सीजन का शेड्यूल जारी होने पर  पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने खुशी जाहिर की । उन्होंने कहा कि मुझे कुशी है कि एचबीएल पीएसएल  7 शेड्यूल की घोषणा की गई है ।अब टीमों  के साथ उनकी  लाइन अप की योजना को अंतिम रूप से   देने की गति को बढ़ा जाएगा।पीसीबी के सामने पीएसएल के सफल आयोजन कराने की चुनौती रहने वाली है।