Samachar Nama
×

SL vs WI वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में  मात देकर श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा 
 

SL vs WI वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में  मात देकर श्रीलंका ने सीरीज  पर 2-0 से किया कब्जा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। श्रीलंका ने  दूसरे टेस्ट मैच को   164 रनों से जीतने के साथ ही  वेस्टइंडीज  के खिलाफ सीरीज  को 2-0 से अपने नाम कर लिया। मुकाबले के आखिरी दिन जीत के लिए 297 रनों के लक्ष्य पीछा करने वाली वेस्टइंडीज  56.1 ओवर  में 132 रनों पर जाकर  ऑलराउट हो गई।

Team India का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा या नहीं, इस खास बैठक में लिया जाएगा फैसला 
 


 श्रीलंका ने   64 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज  को अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की इस जीत में    रमेश मेंडिस और     लसिथ एम्बुलदेनिया की भूमिका सबसे अहम रही है । रमेश और एम्बुलदेनिया ने दूसरी पारी  में 5-5 विकेट लिए  और वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका। इससे पहले पहली पारी के तहत भी इन दोनों ही  गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया ।

IND VS NZ पहले दिन स्टंप तक भारत का स्कोर  221/4, मयंक अग्रवाल ने जड़ी सेंचुरी

रमेश ने पहली पारी के तहत 70रन  देकर 6 विकेट और एम्बुलदेनिया ने 94 रन पर दो विकेट लिए। रमेश को पूरी  सीरीज में  15 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना  गया । जबकि उनके  टीम के साथी धनंजय डी सिल्वा  को दूसरी पारी में नाबाद   शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IND vs NZ टीम से ड्रॉप होने का था खतरा, अब भारतीय ओपनर ने शतक ठोक आलोचकों को दिया जवाब

इस मुकाबले में धनंजय ने नाबाद 155 रन की पारी खेली जिसके बाद श्रीलंका वेस्टइंडीज को 300 के करीब का लक्ष्य दे पाई। श्रीलंका ने  121.4 ओवर में  9 विेकट पर 345 रन बनाकर आज अपनी पारी घोषित की थी। धनंजय के अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए  66 रन बनाए और एम्बुलदेनिया ने अहम 39 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने इससे  पहले टेस्ट मैच के तहत भी  शानदार प्रदर्शन करते हुए    वेस्टइंडीज को मात दी थी।

SL vs WI

Share this story