Samachar Nama
×

IND VS NZ पहले दिन स्टंप तक भारत का स्कोर  221/4, मयंक अग्रवाल ने जड़ी सेंचुरी
 

IND VS NZ

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत मुंबई  के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत जारी है ।  पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा । मुकाबला  देरी से शुरु हुआ और  70 ओवर का खेल  हो सका । मैच के पहले दिन भारत के लिए   बल्ले से मयंक अग्रवाल चमके जिन्होने  शानदार शतक  जड़कर टीम इंडिया के स्कोर को   200 के पार पहुंचाने का काम किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक  टीम इंडिया का स्कोर      4 विकेट खोकर  221 रन   रहा।

IND vs NZ टीम से ड्रॉप होने का था खतरा, अब भारतीय ओपनर ने शतक ठोक आलोचकों को दिया जवाब

LIVE IND vs NZ 2nd Test

 क्रीज पर     रिद्धिमान साहा   53 गेंदों में 25 रन और  मयंक अग्रवाल  246 गेंदों में 120 रन बनाकर मौजूद थे। भारत  के लिए इसके अलावा  71 गेंदों में    44 रनों की पारी शुभमन गिल ने खेली । वहीं श्रेयस अय्यर ने  18  रन की पारी का योगदान दिया। विराट कोहली  और चेतेश्वर पुजारा  शून्य पर आउट हुए।

IND vs NZ मुंबई टेस्ट में इस बात को लेकर जमकर हुआ बवाल, अंपायर पर लोगों का फूटा गुस्सा

IND VS NZ

विराट कोहली का आउट होना विवादस्पद  रहा  और लोगों ने अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि  विराट कोहली एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। हालांकि विराट कोहली के पैड से गेंद बल्ले से टकरा कर  लगी  थी, पर इसके बावजूद  उन्हें आउट दिया गया।

IPL 2022 Mega Auction में इस खिलाड़ी खरीदने के लिए  RCB जमकर लुटाएगी पैसा


IND VS NZ

विराट कोहली आउट होने के बाद काफी निराश नजर आए।दूसरे ओर न्यूजीलैंड के लिए  स्पिनर एजाज पटेल ने घातक प्रदर्शन किया है। उन्होने 29 ओवर की गेंदबाजी में    73 रन देकर सबसे  4 विकेट झटके ।पहले दिन  भारत के गिरे सभी  विकेट एजाज पटेल के खाते में गए हैं। मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले   बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

IND vs NZ 2nd Test

Share this story