Samachar Nama
×

IND vs NZ मुंबई टेस्ट में इस बात को लेकर जमकर हुआ बवाल, अंपायर पर लोगों का फूटा गुस्सा

IND vs NZ

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मुंबई टेस्ट मैच में  न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली  जिस  तरह आउट हुए हैं उसको लेकर बवाल है।  फैंस  यह बात उठा  रहे हैं कि विराट कोहली के साथ नाइंसाफी हुई है , उन्हें  अंपायर ने आउट  ना होते हुए भी आउट दिया है। बता दें कि   मुकाबले में भारतीय   ओपनरों ने टीम इंडिया को एक शानदार शुरुआत दी।

IPL 2022 Mega Auction में इस खिलाड़ी खरीदने के लिए  RCB जमकर लुटाएगी पैसा


IND vs NZ

80 रन स्कोर तक टीम इंडिया को कोई झटका नहीं लगा था। इसके बाद कीवी  स्पिनर एजाज पटेल ने  शुभमन गिल को  44 रन पर आउट किया। इसके बाद इस  स्पिनर ने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली  0  पर पवेलियन भेजा। कोहली जिस तरह  थर्ड अंपायर ने आउट दिया है उस पर अब बवाल मचा गया है।

IND vs NZ शून्य पर आउट होने के साथ ही Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs NZ

एजाज पटेल की एक सीधी गेंद कोहली के पैड पर टकराई, जिसके बाद  कीवी टीम ने अपील की और मैदानी अंपायर ने उंगली उठा दी थी।  विराट ने इसके बाद  तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू में देखा गया कि पैड पर लगने से पहले गेंद बल्ले के  किनारे  से लगी थी ।

HBD Mithali Raj 'लेडी तेंदुलकर' के नाम से मशहूर मिताली राज के नाम दर्ज कई बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs NZ

अंपायर ने इस रिप्ले को लंबे समय तक देखा जहां साफ ये देखा जा  सकता था कि पैड को लगने से पहले गेंद बल्ले को लगी है। इस बात पर बड़ा बवाल मच गया है और अंपायर के फैसले पर  कमेंटेटर समेत बड़े -बड़े दिग्गज भी सवाल उठा रहे हैं। विराट कोहली  को आउट दिए जाने पर सोशल मीडिया पर भी बवाल मच गया है । लोग लगातार अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि विराट  को आउट देना सरासर गलत था।

IND vs NZ


 


 


 



 


 

Share this story