Samachar Nama
×

IPL 2022 Mega Auction में इस खिलाड़ी खरीदने के लिए  RCB जमकर लुटाएगी पैसा 
 

IPL 2022 में  ये खिलाड़ी बनेगा विराट कोहली की जगह RCB का नया कैप्टन, टीम के पूर्व सदस्य ने किया दावा

क्रिकेट न्यज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 के लिए सभी  टीमों ने रिटेन प्रक्रिया पूरी कर ली  है और फ्रेंचाईजी की नजरें मेगा ऑक्शन पर हैं।  वैसे पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उस खिलाड़ी  का नाम बताया है जिसे  खरीदने के लिए आरसीबी मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा लुटाएगी।

IND vs NZ शून्य पर आउट होने के साथ ही Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
 


Aakash Chopra-1-1

आकाश चोपड़ा का मानना है कि  आरसीबी का लक्ष्य  राहुल  चाहर को  मेगा नीलामी में अपनी  ओर लाने का होगा।  चोपड़ा ने कहा कि लेग स्पिनर राहुल चाहर को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजी  अपने खाते से खूब  पैसा निकाल देगी।  आकाश चोपड़ा  को लगता है कि चहल नीलामी में जगह नहीं बना पाएंगे और उस स्थिति में चाहर टीम के लिए उनके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी  स्टेडियम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि    आरसीबी राशिद खान को नहीं खरीद पाएगी।

HBD Mithali Raj 'लेडी तेंदुलकर' के नाम से मशहूर मिताली राज के नाम दर्ज कई बड़े रिकॉर्ड्स

 

KL rahul AAKASH CHOPRA-

वे इसके बारे में भूल सकते हैं । ऐसे में वो राहुल चाहर  को पीछे  जाएंगे।लेग स्पिनरों के अलावा    कोई भी स्पिनर चिन्नास्वामी स्टेडियम में काम नहीं करता है ।वह हवा में तेज गेंदबाजी  भी करते हैं । रवि बिश्नोई भी एक विकल्प हैं।लेकिन  मैं राहुल चाहर के बारे में  सोच रहा हूं,उसके लिए आरसीबी बहुत अधिक पैसा खर्च करेगा ।  

Abu Dhabi T10 League में इस प्लेयर ने मचाया गदर, IPL 2022 Mega Auction में लगेगी ऊंची बोली

rahul chahar IPL

नीलामी से पहले आरसीबी ने  तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें  विराट  कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और   मोहम्मद सिराज   शामिल हैं।   आरसीबी ने युजवेंद्र  चहल को रिटेन नहीं किया है और इसलिए वह  नीलामी में किसी  स्टार स्पिनर को तलाश करेगी। आरसीबी के लिए   राहुल चाहर ही अच्छा विकल्प होंगे जिन्हें वह अपने साथ जोड़े। आरसीबी अगले सीजन से काफी  बदली हुई नजर आने वाली   विराट कोहली टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं।

rahul chahar IPL

Share this story

Tags