Abu Dhabi T10 League में इस प्लेयर ने मचाया गदर, IPL 2022 Mega Auction में लगेगी ऊंची बोली
क्रिकेय न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल राशिद ने अबु धाबी टी 10 लीग में घातक गेंदबाजी करके तहलका मचा दिया है। आदिल राशिद ने टूर्नामेंट में हैट्रिक ली और जिसके दम पर दिल्ली बुल्स ने गुरुवार को अबुधाबी को 49 रन से शिकस्त दी। दिल्ली बुल्स ने 5 विकेट पर 13 रन बनाने के बाद टीम अबु धाबी को इसके जवाब में 10 ओवर में आठ विकेट पर 86 रन बनाने दिए।
साल 2021 में इस भारतीय खिलाड़ी को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, हुआ खुलासा

आदिल राशिद ने अपने दूसरे ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को 29 रन की निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा, वहीं कोलिन इनग्राम को शून्य पर आउट किया । इसके बाद जैमी ओवरटन को भी बिना खाता खोले आउट करके उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की । मुकाबले में इससे पहले दिल्ली बुल्स के लिए रहमानुल्ला गुरबाज ने 69 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 52 रन की पारी खेली थी।
IND vs SA कोरोना की भेंट चढ़ेगा दक्षिण अफ्रीका का दौरा , खौफ में हैं खिलाड़ी

बता दें कि आदिल राशिद का यह प्रदर्शन काफी अहम माना जा रहा है । आदिल राशिद आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए एक मैच खेल चुके हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले । पर इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद आदिल राशिद पर आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर बड़ी बोली लग सकती है।
IND vs NZ 2nd Test मैच में हुआ टॉस, मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने उतारी ये Playing 11

बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए हाल ही में सभी टीमों ने अपनी रिटेन प्रक्रिया पूरी की है। दिसंबर या जनवरी 2020 में मेगा ऑक्शन होना है।आदिल राशिद भी नीलामी में होंगे और उन पर तमाम टीमें बडा दांव लगाने के लिए बेताब रहने वाली हैं। बता दें कि अबु धाबी टी 10 लीग में आदिल राशिद के अलावा कई खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर सुर्खियो में हैं।


