Samachar Nama
×

साल 2021 में इस भारतीय खिलाड़ी को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, हुआ खुलासा 

Virat dhoni ipl

 क्रिकेट न्यजू़ डेस्क। याहू ने   2021 ईयर  इन रिव्यू का ऐलान कर दिया है जिसमें पता चला है कि   किस भारतीय खिलाड़ी  को सबसे ज्यादा सर्च किया गया । बता  दें कि खेल के लिहाज से  यह साल अच्छा  रहा।  भारत के लिए ओलंपिक खेल में   एथलीट नीरज चौपड़ा ने   गोल्ड मेडल जीता, वहीं   विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर  टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया।

IND vs SA कोरोना की भेंट चढ़ेगा दक्षिण अफ्रीका का दौरा , खौफ में हैं खिलाड़ी

Virat Kohli sad

हालंकि टी 20 विश्व कप में विराट की कप्तानी में भारतीय  टीम का खराब प्रदर्शन रहा। विराट ने टी 20 की कप्तानी छोड़ी। वहीं आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथी बार खिताब दिलाया। खेल हस्तियों की बात की जाए तो इस साल विराट कोहली को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह  धोनी  रहे हैं।

IND vs NZ 2nd Test मैच में हुआ टॉस, मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने उतारी ये Playing 11

Virat Kohli

विराट कोहली इस साल चर्चा में रहे ।  उन्होंने टी 20 विश्व कप से पहले  भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया  , इसके बाद आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ी। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम   ने टी 20विश्व कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और  वह सुपर 12 राउंड से ही बाहर हो गए ।

IND vs NZ, 2nd Test मुंबई टेस्ट से Kane Williamson हुए बाहर , सामने आई बड़ी वजह

आखिरकार हुआ खुलासा, MS Dhoni ने Rohit Sharma से ओपनिंग नहीं कराने का दिया था आइडिया

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले   जैवलिन थ्रो नीरज चोपड़ा  इस साल सबसे ज्यादा  सर्च किए गए  एथलीट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है।   सबसे ज्यादा सर्च के मामले में सचिन तेंदुलकर चौथे और रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर  रहे ।रोहित शर्मा की बात की जए तो वह विराट कोहली की  बाद उन्हें  ही टी 20 कप्तानी सौंपी गई है और इस वजह से वह चर्चा में रहे हैं।

Neeraj Chopra

Share this story