Samachar Nama
×

IND vs NZ, 2nd Test मुंबई टेस्ट से Kane Williamson हुए बाहर , सामने आई बड़ी वजह

kane 01-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और न्यूजीलैंड  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने  हैं।   पर पिच  गीला होने की वजह से मैच अब तक शुरु नहीं हो पाया है। इसी  बीच ख़बर है कि  कीवी कप्तान केन विलियमसन      मुंबई टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह   टॉम लैंथन को टीम की कमान सौंपी गई है।

IND VS NZ टीम इंडिया को एक साथ लगे कई झटके, ये 3 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर


कोच गैरी स्टीड ने   केन विलियमसन के न खेलने की पुष्टि की है । उन्होंने बताया है कि  पहले टेस्ट  के दौरान लगी चोट अब काफी बढ़ गई थी और  मैच  के बाद के दिनों में इसमें सुधार नहीं होने के बाद विलियमसन  को बाहर  रखने का फैसला किया  गया है । विलियमसन  पिछले घरेलू सीजन में न्यूजीलैंड के बाद से  इससे जूझ रहे हैं।

IPL 2022 रिटेन नहीं किए जाने के बाद Hardik Pandya ने मुंबई टीम को कहा अलविदा, शेयर किया भावुक VIDEO


Suspense on Kane Williamson’s play, key player ruled out of second Test against England

सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोच ने कहा , केन के लिए    इस तरह की चोट से निपटने के लिए वास्तव में   कठिन समय  रहा है । हम इस साल   और टी 20विश्व कप के  दौरान  इंजरी मैनेज करने में  सक्षम  हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बदलाव और  बढ़ी  हुए बल्लेबाजी  वर्कलोड ने उनकी चोट फिर से बढ़ा दी है।  

PAK vs WI वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया ODI और T20I टीम का ऐलान

Kane Williamson’s big statement, said it is a great thing to be India’s second favorite team

साथ ही  कहा कि   आखिरकार चोट अभी भी ठीक नहीं है और जब वो कानपुर टेस्ट में खेला तो ये स्पष्ट था कि दूसरा टेस्ट खेलना कोई विकल्प नहीं था। हम सभी   जानते हैं कि उन्हें इस टीम में खेलना और उनका नेतृत्व करना कितना पसंद है ।  खासकर टेस्ट क्रिकेट में इसलिए  बाहर बैठना बहुत कठिन फैसला है। मुंबई टेस्ट में केन विलियमसन के बाहर होने के बाद भारतीय टीम को मिल सकता है।

WTC फाइनल से पहले फ्लॉप दिखे कीवी कप्तान Kane Williamson ने पर उठे सवाल


 


 

Share this story