Samachar Nama
×

IND VS NZ टीम इंडिया को एक साथ लगे कई झटके, ये 3 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

IND VS NZ टीम इंडिया को एक साथ लगे कई झटके, ये 3 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के  खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर आई है ।  भारतीय टीम के तीन स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि  न्यूजीलैंड के  वानखेड़े स्टेडियम में   दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच पिच गीली होने की वजह से  अभी शुरु नहीं हो पाया है।

IPL 2022 रिटेन नहीं किए जाने के बाद Hardik Pandya ने मुंबई टीम को कहा अलविदा, शेयर किया भावुक VIDEO


मुकाबले के शुरु होने से पहले भारतीय टीम को तीन बड़े झटके लगे हैं। बीसीसीआई के सचिव  जय शाह ने बोर्ड की  वेबसाइट पर बताया है कि   तेज   गेंदबाज ईशांत शर्मा , ऑलराउंडर  रविंद्र जडेजा और  अजिंक्य रहाणे चोट  की वजह से मुंबई टेस्ट  की भारतीय  प्लेइंग इलेवन  से बाहर हो गए हैं।

PAK vs WI वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया ODI और T20I टीम का ऐलान

Ajinkya Rahane-11-

बता दें कि कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन  ईशांत शर्मा के बाएं हाथ की छोटी  उंगुली खिसक  गई  थी जिसकी निगरानी मेडिकल टीम कर रही है । ऑलराउंडर  रविंद्र  जडेजा को पहले टेस्ट के दौरान दाईं बाह में चोट लगी थी । उनका स्कैन किया गया , जहां सूजन  नजर आया ।

IPL 2022 KKR के लिए एक बार फिर रिटने होने के बाद जानिए क्या कुछ बोले  सुनील नरेन

shreyas-Iyer-Ravindra-Jadeja-IND-vs-NZ-1st-test-1-1 55

उन्हें आराम की सलाह दी गई। वहीं अजिंक्य  रहाणे बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं।  कानपुर टेस्ट के दौरान उन्हें परेशानी महसूस हुई थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। अब  सीरीज के परिणाम के लिए  आखिरी टेस्ट मैच काफी अहम है।टीम इंडिया  टेस्ट सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दबदबा कायम करना चाहेगी। वहीं कीवी टीम के पास पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर भारत में इतिहास  रचने का मौका होगा

Ishant Sharma--1

Share this story