Samachar Nama
×

PAK vs WI वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया ODI और T20I टीम का ऐलान
 

PAK vs WI

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। पाकिस्तान  ने आगामी  वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली  वनडे और टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 13 से  22 दिसंबर  के बीच सीमित प्रारूप की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहले तीन  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों  की सीरीज होगी और इसके बाद  तीन वनडे मैचों की  सीरीज भी खेली जाएगी।

IPL 2022 KKR के लिए एक बार फिर रिटने होने के बाद जानिए क्या कुछ बोले  सुनील नरेन


वेस्टंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से पीसीबी ने शोएब मलिक, इमाद वसीम  , सरफराज अहमद और हसन अली  को आराम दिया  है।  हालांकि  इन सीरीज में पाकिस्तान  टीम की कमान  बाबर आजम  के हाथों में ही होगी। शाहीन अफरीदी के कंधों पर तेज गेंदबाजी विभाग  की जिम्मेदारी होगी। 

Ind vs Nz 2nd Test LIVE मैदान गीला होने के कारण  टॉस में हुई देरी,  जानिए कब तक शुरू होगा पाएगा मैच

BAN VS PAK--11-1-1.jpg

पाकिस्तान की टीम  को  अपनी धरती पर ही वेस्टइंडीज की मेजबानी  करनी हैं और ऐसे में यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। बता दें कि टी 20  सीरीज के लिए पाकिस्तान की  17 सदस्यीय  टीम का ऐलान किया गया है। हाल में बांग्लादेश के  खिलाफ हुई सीरीज  के लिए पाकिस्तान ने  18 सदस्यीय टीम चुनी थी।

IND vs NZ 2nd Test मुंबई टेस्ट में बारिश का होगा ख़लल, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

ENG vs WI T20 -66.jpg

पाकिस्तान  ने अपनी चुनी  15 सदस्यीय टीम  में मोहम्मद  हसनैन को जगह दी गई है। वहीं वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय  टीम चुनी है । हसन अली और सरफराज अहमद को  वनडे टीम में भी नहीं चुना गया है । अब्दुल्ला शफीक को रिजर्व के   तौर पर टीम में चुना गया है ।  पाकिस्तान और  वेस्टइंडीज  के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज   आईसीसी मेंस वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी। पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में टी 20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियों बटोरी थीं, हालांकि वह सेमीफाइनल  तक सफर तय कर पाई थी।

ENG VS WI

पाकिस्तान की टीमें इस प्रकार हैं :

टी20 टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।
वनडे टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, सऊद शकील, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक (रिजर्व)।

Share this story