Samachar Nama
×

Ind vs Nz 2nd Test LIVE मैदान गीला होने के कारण  टॉस में हुई देरी,  जानिए कब तक शुरू होगा पाएगा मैच

MUMBAI-RAINS-2222-163841031316x9

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच   मुंबई के वानखेड़े मैदान पर  3 दिसंबर से दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है ।मुकाबला भारतीय समयानुसार   9.30 बजे  से खेला जाना है और मैच में टॉस करीब  9 बजे  होना था  , लेकिन बारिश की वजह से    टॉस में देरी हुई है।   सुबह बहुत बारिश हुई  और इसलिए टॉस में देरी हो रही है ।  
ind vs nz

मैदान  का सुबह 9.30 बजे  फिर से निरीक्षण किया जाएगा, इसके  पता चलेगा कि मैच कब से शुरु  हो पाएगा। बता दें कि   सूरज अभी नहीं निकला है और  गेंदबाजों के रन-अप  पर अभी भी नमी है। माना जा रहा है  कि सूखने में समय लगेगा।  ​बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क  स्टेडियम में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था ।
ind vs nz

भारत और न्यूजीलैंड के बीच  दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए अब आखिरी टेस्ट मैच की  अहमियत बहुत हो गई है। बारिश की वजह से आखिरी टेस्ट  प्रभावित हो होता दिख  रहा है और ऐसे में दोनों टीमों की नुकसान होगा । मुंबई  टेस्ट मैच में भारतीय टीम बड़े बदलाव के साथ  उतरने  वाली है क्योंकि विराट की वापसी हो रही है।
IND vs NZ 2nd Test Live Streaming 3

दूसरे टेस्ट मैच से  विराट कोहली की वापसी होने के साथ ही चेतेश्वर पुजारा  और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक बाहर होना पड़ सकता है। वैसे भी  श्रेयस  अय्यर कानुर टेस्ट मैच में शतक जड़कर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।रिद्दिमान  साहा की फिटनेस पर  भी सवाल बना हुआ है क्योंकि वह पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। अगर  साहा फिट नहीं होते हैं तो   उनकी जगह केएस भरत बतौर विकेटकीपर   बल्लेबाज मैदान पर उतर सकते हैं।इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं ।

IND vs NZ 2nd Test Live Streaming --1.jpg

IND vs NZ 2nd Test

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल,  मयंक अग्रवाल,  विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

टाम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टाम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जेमिसन, टिम साउथी, एजाज पटेल और नील वैग्नर।

Share this story