Samachar Nama
×

Team India का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा या नहीं, इस खास बैठक में लिया जाएगा फैसला 
 

India tour of South Africa, कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई मुश्किलें, दौरे को लेकर BCCI को सरकार से मंजूरी का इंतजार

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  कोरोना वायरस के नए वैरिएंट  ओमीक्रोन की वजह से भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे  पर संकट के बादल हैं।   दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में भारतीय टीम का दौरा मुश्किल में हैं। बीसीसीआई  ने अब तक इस बात पर फैसला नहीं लिया है कि  टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी  या नहीं।

IND VS NZ पहले दिन स्टंप तक भारत का स्कोर  221/4, मयंक अग्रवाल ने जड़ी सेंचुरी
 


बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के  अनुसार  टीम इंडिया  को  8 या  9 दिसंबर को   चार्टर्ड  विमान से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना  है, लेकिन ख़बरों में यह  बात भी है  कि दक्षिण अफ्रीका दौरे को एक हफ्ते के लिए टाला ज सकता है।  रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई की  90वीं सालाना जनरल मीटिंग दक्षिण अफ्रीकी दौरे का भविष्य तय करेगी।

IND vs NZ टीम से ड्रॉप होने का था खतरा, अब भारतीय ओपनर ने शतक ठोक आलोचकों को दिया जवाब

T20 WC चकनाचूर हो गया ‘विराट सपना Team India के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की रहीं ये 5 बड़ी वजहें

शनिवार को यह बैठक होने वाली है जिसमें   टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बीसीसीआई की मीटिंग   के  24 सूत्रीय एजेंडे में भारतीय टीम के भविष्य  दौरे  कार्यक्रम शामिल है । इस दौरान  ही दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर भी चर्चा  हो सकती है। बता दें कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन  को  काफी घातक  माना जा रहा है ।

IND vs NZ मुंबई टेस्ट में इस बात को लेकर जमकर हुआ बवाल, अंपायर पर लोगों का फूटा गुस्सा

T20 WC चकनाचूर हो गया ‘विराट सपना Team India के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की रहीं ये 5 बड़ी वजहें

भारत सहित पूरी दुनिया में इस  वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है । टीम इंडिया के लिए यह वायरस चिंता का विषय  है क्योंकि इसकी पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई थी।ओमिक्रोन के बढ़ते  संक्रमण की वजह से दक्षिण अफ्रीका में हालात लगातार खराब हो रहे हैं । गुटेंग प्रांत में स्थित जोहान्सबर्ग में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के  संक्रमण आने के बाद अस्पताल में  भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

ENG vs SA , T20 World Cup

Share this story