×

T20 World Cup लगातार दो जीत के बाद भी खुश नहीं दिखे पाक कप्तान Babar Azam, जानिए आखिर क्यों

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।   बाबर  आजम की   अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी 20 विश्व कप में जलवा जारी है । पाकिस्तान ने अपने  पहले मैच  में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। वहीं इसके बाद पांच विकेट से  न्यूजीलैंड को भी करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड  के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए  134 रन  तक कीवी टीम को सीमित  रखने में सफल रहे ।

T20 WC 2021 न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भज्जी ने चुनी भारत की प्लेइंग XI,जानिए किन खिलाड़ियों दी जगह
 


इसके जवाब में  पाकिस्तान ने लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम की। पाकिस्तान के लिए  इमाद वसीम ने  24 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद हफीज ने 16 रन देकर एक विकेट लिया।   शाहीन अफरीदी ने 21 रन देकर  एक विकेट लिया। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा ,  जीत  दर्ज करना  हमेशा   अच्छा होता है ।

 Breaking ,T20 WC ENG vs BAN  बांग्लादेश ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग XI देखें 

हम इस  आत्मविश्वास को टूर्नामेंट में आगे लेकर जाएंगे।गेंदबाजों में खासकर    शाहीन   और हारिस ने  काफी प्रभावी गेंदबाजी की । बाबर आजम     अपने गेंदबाजों द्वारा 10 रन अधिक  दिए जाने से नाखुश हैं।  बाबर आजम ने कहा , मुझे लगता है कि  हमने 10 रन अधिक दे दिए लेकिन  यह क्रिकेट है और ऐसा होता है ।

नई IPL Team को लेकर बढ़ा विवाद, सवालों के घेरे में  BCCI, बोर्ड पर लगे गंभीर आरोप

हमने जल्दी   विकेट गंवाए लेकिन     मैं शोएब मलिक   आसिफ  अली को क्रेडिट देना चाहूंगा । हर मुकाबला  अहम है  हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना  चाहते हैं  और खेल के सभी विभागों  में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। बता दें कि लगातार दो मैच जीतने के बाद   पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और आसान हो गई है। पाकिस्तान की टीम को अब  अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसे कमजोर टीमों से मैच खेलने हैं।