PAK vs WI ये है पाकिस्तान का नया यॉर्कर किंग, जमकर दिखाया जलवा -VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान ने दुनिया को एक से बढ़कर एक खतरनाक तेज गेंदबाज दिए हैं।वसीम अकरम, इमरान खान और वकार यूनिस जैसे गेंदबाज निकलकर सामने आए। अब मोहम्मद वसीम जूनियर के रूप में पाकिस्तान को एक और खतरनाक गेंदबाज मिल गया है जिसे नया यॉर्कर किंग कहा जा रहा है।
Ashes Series Aus vs Eng दूसरे टेस्ट मैच से पहले Ben Stokes ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 मैच में मोहम्मद वसीम जूनियर कहर बरपाती यॉर्कर गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। पाकिस्तान ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस गेंदबाज की खतरनाक यॉर्कर का वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया वायरल हो गया।
Vijay Hazare Trophy में बल्ले से छाए Ruturaj Gaikwad, जड़ा सीजन का चौथा शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में हुए पहले टी 20 मैच के तहत मोहम्मद वसीम ने 4 ओवर में सबसे अधिक 40 रन दिए थे, लेकिन सबसे ज्यादा 4 विकेट भी 20 के इसी गेंद के हासिल किए। वसीम की घातक यॉर्कर के दम पर पाकिस्तान पहले टी 20 में वेस्टइंडीज को 63 रन से शिकस्त दी ।
Vijay Hazare Trophy में बल्ले से छाए Ruturaj Gaikwad, जड़ा सीजन का चौथा शतक
मोहम्मद वसीम ने पाकिस्तान की जीत की नींव अपने पहले ओवर में जीत की नींव रखी थी और यॉर्कर गेंद कर वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को आउट कर दिया था। मोहम्मद वसीम का तूफान यही नहीं थमा ।उन्होंने अपने दूसरे ओवर में भी एक शानदार यॉर्कर पर डेवॉन थॉमस को चलता किया ।
थॉमस का भी पूरन की तरह ही हाल हुआ।डेवॉन थॉमस भी एलडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोहम्मद वसीम ने वेस्टइंडीज की पारी 19 वें ओवर में एक घातक यॉर्कर फेंकी, रोमरियो शेफर्ड को आउट किया । इसके बाद ओशेन थॉमस 20 साल के मोहम्मद वसीम का चौथा शिकार बने।