×

Omicron वैरिएंट ने बढ़ाई  दहशत, एक हफ्ते के लिए टल सकता है Team India का दक्षिण अफ्रीका दौरा 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। दरअसल   नए वैरिएंट के खौफ की वजह से भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को  एक हफ्ते के लिए  टाला जा सकता है । वैसे तो टीम इंडिया को  8 या 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना है , लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है।

IND vs NZ  जानिए मुंबई टेस्ट के लिए Virat Kohli की कप्तानी में कैसा होगा Team India का Playing XI
 

टीम इंडिया का  दक्षिण अफ्रीका दौरा   17 दिसंबर से शुरु होगा। इस दौरे पर भारत को  3 टेस्ट, तीन वनडे और चार टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच  की सीरीज खेलनी है । ये मैच  जोहान्सबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्सा में भी कोरोना के  मामले बढ़ रहे  हैं।

IND vs NZ आखिरी टेस्ट में दबाव में होगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का मौका
 

वायरस का नया वैरिएंट जोहान्सबर्ग  और प्रिटोरिया में  होने वाले मैचों पर संकट खड़ा  कर  सकता है।बीसीसीआई के एक  सीनियर  अधिकारी ने  कहा , हम कोरोना वायरस के नए  ओमिक्रॉन  वैरिएंट की वजह से सीरीज    को एक हफ्ते  की देरी से  शुरु  करना चाहते हैं  और हम लोग सरकार  की मंजूरी का इंतेजार कर रहे हैं।

IND vs NZ Ajinkya Rahane पर लटकी तलवार, क्या मिलेगा घर में पहला टेस्ट खेलने का मौका?
 

दोनों बोर्ड एक दूसरे के संपर्क में हैं और  हर चीज को लेकर चर्चा हो रही है। बोर्ड के लिए  खिलाड़ियों की      सेहत और सुरक्षा सबसे  अहम है। बता दें कि बीसीसीआई ये बात पहले ही कह चुकी है  कि वो ओमीक्रॉन  वैरिएंट  की वजह से टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका  दौरे को रद्द नहीं करना चाहती है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खिलाड़ियों को खड़े  क्वारंटाइन से गुजरना होगा । सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बायो बबल मुहैया कराया जाएगा।