MS Dhoni की टीम इंडिया में हुई एंट्री, Wasim Jaffer ने ये meme शेयर कर लिए मजे, देखें वायरल पोस्ट
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया मेंटोर नियुक्त किया गया है। धोनी के मार्गदर्शन में भारतीय टीम टी 20विश्व कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। धोनी के टीम इंडिया का मेंटोर बनने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम शेयर किए जा रहे हैं। पूर्व क्रिकेर वसीम जाफर ने टीम इंडिया का मेंटोर बनाए जाने के बाद धोनी को लेकर मजेदार MEME शेयर किया है।
IND vs ENG आखिरी टेस्ट के लिए Team India में होंगे बड़े बदलाव , ऐसी होगी प्लेइंग XI
बता दें कि बीसीसीआई ने बीते दिन ही टी 20विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। वसीफ जाफर ने ट्विटर पर रजनीकांत का एक मीम शेयर किया है।पूर्व ओपनर ने उस मीम के साथ लिखा, क्यूं हिला डाला ना । उन्होंने मीम के साथ कैप्शन में लिखा, टी 20 विश्व कप 2021 के लिए महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय ड्रेसिंग रूम में धमाकेदार एंट्री ।
T20 World Cup इस दिग्गज बल्लेबाज के साथ हुई नाइंसाफी, शानदार फॉर्म के बावजूद नहीं मिला मौका
आईसीसी टी 20विश्व कप बीसीसीआई की मेजबानी में खेला जाना है । टी 20विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। बता दें कि टी 20विश्व कप में भारत को ग्रुप -2 में रखा गया है जिसमें उसके साथ अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी हैं ।
IND VS ENG आखिरी टेस्ट से बाहर होंगे Rohit Sharma, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
इस बार टी 20विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लें रही हैं। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव का फायदा उठाकर टीम इंडिया टी 20विश्व कप खिताब जीत सकती है। भारत ने साल 2007में पहला और इकलौता टी 20 विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही जीता था।