IND vs NZ हेड कोच Rahul Dravid के कोचिंग स्टाइल पर जानिए क्या कुछ बोले Ashwin
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय क्रिकेट में नए हेड कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा के रूप में नए युग की शुरुआत होगी। टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ ने के मार्गदर्शन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की । जयपुर में खेले गए सीरीज के पहले टी 20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया ।
IND vs NZ हेड कोच Rahul Dravid के कोचिंग स्टाइल पर जानिए क्या कुछ बोले Ashwin
न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विेकट पर 164 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारत के लिए आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की , उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। अश्विन ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, आप इस तरह की पिच पर जितनी धीमी गति से गेंदबाजी करेंगे, उतने ही आपको रन पड़ेगे, यदि आप सीमा को हिट करते हैं और बाउंस हासिल करते हैं तो अच्छा होगा जैस मिचले सेंटनर ने किया।
VIDEO Bhuvneshwar Kumar की शानदार आउटस्विंगर बॉल, चकमा खाकर बोल्ड हुए कीवी बल्लेबाज
मुकाबले के बाद राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाइल पर भी सवाल पूछा तो अश्विन ने कहा, मेरे लिए द्रविड़ के कोचिंग स्टाइल पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी ,लेकिन उन्होंने अंडर -19 स्तर आदि के माध्यम से कड़ी मेहनत की है।
वह ज्यादा मौके नहीं छोड़ेंगे और वह तैयारी और प्रक्रिया के बारे में सबकुछ करेंगे , जिससे हम भारतीय ड्रेसिंग रूप में खुसियां वापस ला सकते हैं। बता दें कि हाल ही रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। वहीं विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टी 20 की कप्तानी सौंपी गई है।
IND vs NZ बतौर कप्तान टी 20 में पहली जीत के बाद हिटमैन Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान