×

IND vs NZ मुंबई टेस्ट से Ishant Sharma का काटा जाए पत्ता, इस दिग्गज ने दिया सुझाव
 

 

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड  के बीच दूसरा टेस्ट मैच  मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में  3 दिसंबर  से खेला जाएगा।दूसरे टेस्ट मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने   ईशांत शर्मा की   जगह    मोहम्मद सिराज को मौका देने की  सलाह दी है।बता दें कि ईशांत शर्मा खराब  फॉर्म में चल रहे हैं और  कानपुर  टेस्ट मैच में  वह  22  ओवर की  गेंदबाजी में एक भी  विकेट नहीं ले सके थे।

IPL 2022 रिटेंशन में बड़ी गलती कर बैठी KKR, भुगतना होगा खामियाजा 
 


वसीम जाफ ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले बुधवार को कहा कि , अगर वानखेड़े  की  पिच पर थोड़ी हलचल     होती है तो आप तीन तेज गेंदबाजों को खेलते देख सकते हैं  और दो   स्पिनर भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में मोहम्मद  सिराज को ईशांत की  जगह  टीम में मौका दिया जाना चाहिए।

IPL 2022 Retention वेंकेटश अय्यर स्टार से बने सुपरस्टार, युवा खिलाड़ियों की सैलरी में हुआ  इजाफा

वसीम जाफर ने  कहा कि उमेश यादव  ,सिराज और तीन स्पिन का संयोजन  हो सकता है , जिसके साथ भारत दूसरे टेस्ट  मैच  में जा सकता है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच  खेला गया, पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा  था, वहीं दूसरा टेस्ट मैच    अब दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है।

IPL 2022 Suresh Raina को CSK ने नहीं किया रिटेन, इस दिग्गज क्रिकेटर का आया बड़ा बयान 

दूसरे टेस्ट मैच से  नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है। ऐसे में  मुंबई  टेस्ट मैच के तहत  भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने तय है। विराट कोहली की वापसी हो सकती है तो अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। पहले टेस्ट मैच के तहत मोहम्मद सिराज को   अवसर  नहीं मिला था लेकिन अब   मौका मिलने की  पूरी  संभावना है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।