क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने रिटेन प्रक्रिया पूरी कर ली है। केकेआर ने अपने कोटे के 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। केकेआर ने जो खिलाड़ी रिटेन किए हैं उनमें दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन किया ।
IPL 2022 Retention वेंकेटश अय्यर स्टार से बने सुपरस्टार, युवा खिलाड़ियों की सैलरी में हुआ इजाफा

नरेन और रसेल और रिटेन करे के लिए केकेआर ने 18 करोड़ की राशि खर्च की है । माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर दांव लगाना केकेआर पर उल्टा पड़ सकता है ।33 साल के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल की अब टी 20 क्रिकेट के हिसाब से अच्छी फिटनेस नहीं रही है। आंद्रे रसेल को पिछले सीजनों में भी फिटनेस से जूझता हुआ देखा गया है।
IPL 2022 Suresh Raina को CSK ने नहीं किया रिटेन, इस दिग्गज क्रिकेटर का आया बड़ा बयान

वह आईपीएल 2021 में फाइनल मैच के तहत फिटनेस की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स के खलाफ नहीं उतरे थे। चोट की वजह से रसेल ने आईपीएल 2021 के यूएई लीग में 10 में से सिर्फ 3 मैच ही खेले । पूरे सीजन में उन्होंने खेले 10 मैच में 198 रन बनाए। इस दौरान एक अर्धशतक लगाया।
IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन में हुई देरी, सामने आई बड़ी वजह

बता दें कि चोट की वजह से आंद्रे रसेल की गेंदबाजी भी पर भी असर पड़ रहा है। इससे पहले आईपीएल 2020 में भी रसेल ने 10 मैच में 117 रन बनाए थे । वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे । ऐसे में आईपीएल 2022 से पहले रसेल को 12 करोड़ रुपए में रिटेन करने का फैसला केकेआर पर ही भारी पड़ सकता है।


