Samachar Nama
×

IPL 2022 रिटेंशन में बड़ी गलती कर बैठी KKR, भुगतना होगा खामियाजा 

IPL 2022 रिटेंशन में बड़ी गलती कर बैठी KKR, भुगतना होगा खामियाजा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने रिटेन प्रक्रिया पूरी कर ली है। केकेआर ने अपने कोटे के   4 खिलाड़ियों  को रिटेन किया है। केकेआर ने जो खिलाड़ी रिटेन किए हैं उनमें    दो भारतीय और  दो विदेशी खिलाड़ी  शामिल हैं।  केकेआर ने वेंकटेश अय्यर,  वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और   आंद्रे रसेल को रिटेन किया ।

IPL 2022 Retention वेंकेटश अय्यर स्टार से बने सुपरस्टार, युवा खिलाड़ियों की सैलरी में हुआ  इजाफा
 


dinesh karthik KKR

नरेन और  रसेल  और रिटेन करे के लिए केकेआर ने   18 करोड़ की राशि खर्च की है । माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर दांव लगाना केकेआर    पर उल्टा पड़ सकता है ।33 साल के सुनील नरेन     और आंद्रे रसेल की  अब टी 20 क्रिकेट के  हिसाब से   अच्छी फिटनेस नहीं  रही है। आंद्रे रसेल को   पिछले सीजनों में भी फिटनेस  से जूझता हुआ देखा गया है।

IPL 2022 Suresh Raina को CSK ने नहीं किया रिटेन, इस दिग्गज क्रिकेटर का आया बड़ा बयान 

dinesh karthik KKR

वह  आईपीएल 2021 में  फाइनल मैच के तहत फिटनेस की वजह से  चेन्नई सुपरकिंग्स  के खलाफ नहीं उतरे थे। चोट की वजह से रसेल ने  आईपीएल 2021   के यूएई लीग में 10 में से सिर्फ 3 मैच ही खेले । पूरे सीजन में उन्होंने खेले 10 मैच में  198  रन बनाए। इस दौरान एक अर्धशतक लगाया।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन में हुई देरी, सामने आई बड़ी वजह

Andre Russell KKR

बता दें कि  चोट की वजह से   आंद्रे रसेल की  गेंदबाजी भी पर भी असर पड़ रहा है।  इससे पहले आईपीएल 2020 में  भी रसेल ने  10 मैच में 117 रन बनाए थे  । वो  एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे । ऐसे में आईपीएल 2022  से पहले   रसेल को 12 करोड़ रुपए में रिटेन करने का फैसला केकेआर पर  ही भारी पड़ सकता है।

Andre Russell IPL

Share this story