Samachar Nama
×

IPL 2022 Suresh Raina को CSK ने नहीं किया रिटेन, इस दिग्गज क्रिकेटर का आया बड़ा बयान 
 

Suresh Raina -611111111.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने  चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है।सीएसके ने  रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी , रितुराज  गायकवाड़  और   मोईन अली को रिटेन  किया । वहीं चेन्नई ने     सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसिस जैसे  मैच जिताऊ खिलाड़ियों    को  रिटेन नहीं करके हैरान कर दिया ।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन में हुई देरी, सामने आई बड़ी वजह

Suresh Raina-1-1-1

चेन्नई के द्वारा सुरेश रैना और फाफ डुप्लेसिस  के रिलीज होने के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।आकाश चोपड़ा ने कहा,  फाफ डुप्लेसिस, सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर  और  सुरेश रैना टीम  में नहीं है। एक समय था जब  चेन्नई और सुरेश रैना  साथ चलते थे , लेकिन अब ऐसा नहीं है जब बात आईपीएल की आती है तो  फिर भावनाएं थोड़ी बदल जाती हैं।

IPL 2022 रिटेंशन के बाद Mega Auction के लिए जानिए किस टीम के पर्स में बचा कितना पैसा

चेन्नई की टीम को अपने साथ  धोनी को  बनाए रखना  था और उन्होंने ऐसा  किया।  बता दें कि सुरेश रैना को  मिस्टर चिन्ना थाला  और मिस्टर  आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है। चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाईजी टीम के लिए   वो बेहद अहम रहे ।   चेन्नई को सफल बनाने में रैना का  अहम योगदान रहा। सुरेश रैना टूर्नामेंट   में चौथे सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाज हैं।

IPL 2022 पंजाब किंग्स ने 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन, KL Rahul समेत बड़े दिग्गजों को किया बाहर

csk

उन्होंने इस टूर्नामेंट में  5528 रन बनाए हैं।फाफ डुप्लेसिस को रिटेन ना किया जाना भी चेन्नई का हैरानी भरा फैसला रहा । चेन्नई सुपरकिंग्स  को आईपीएल 2021 के तहत खिताब दिलाने में फाफ डुप्लेसिस ने अहम योगदान दिया था। सीएसके  से रिलीज  हुए खिलाड़ियों को अब मेगा ऑक्शन में उतरना होगा। सुरेश रैना पर नीलामी में कौन सी टीम दांव लगाएगी , यह देखना भी दिलचस्प होगा।

IPL 2020: Shane Watson named a batsman who can replace Suresh Raina in CSK’s playing XI

Share this story