IPL 2022 पंजाब किंग्स ने 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन, KL Rahul समेत बड़े दिग्गजों को किया बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है । यह उनका हैरान करने वाला फैसला है। पंजाब किंग्स ने स्टार सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ खर्च करके अपने साथ बनाए रखा है। वहीं अनकैप्ड प्लेयर अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ खर्च करके टीम के साथ रखा है।
IPL 2022 RCB ने इस मैच विनर खिलाड़ी को दिया जोरदार झटका, नहीं किया रिटेन

पंजाब ने क्रिस गेल , केएल राहुल, निकोलस पूरन जैसे दिग्गज, वहीं रवि बिश्नोई, शाहरुख खान जैसे युवा खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। केएल राहुल के बाहर होने के बाद पंजाब अगले सीजन में नया कप्तान बनाया गया। पंजाब ने सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है और ऐसे में फ्रेंचाईजी के पास पर्स में काफी ज्यादा पैसा होगा जिससे वह आईपीएल मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।
IPL 2022 RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, Virat Kohli पर खर्च किए इतने करोड़

पंजाब के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को रिलीज करने पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। पर आपको बता दें कि रवि बिश्नोई इस टीम नहीं रहना चाहते थे । वही शाहरुख खान भी रिलीज होना चाहते थे।ये दोनों युवा खिलाड़ी अब मेगा ऑक्शन में अपना भाग्य आजमाएंगे।
IPL 2022 Mega Auction से पहले इन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर टीमों ने सभी को किया हैरान

बता दें कि पंजाब की टीम आईपीएल में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है । ऐसे में फ्रेंचाईजी इस बार मजबूत टीम तैयार करना चाहेगी। आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब की टीम ऐसे खिलाड़ी की तलाश भी कर सकती है जिसे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।वैसे तो पंजाब किंग्स के कप्तान बनने के दावेदार मयंक अग्रवाल भी होंगे जो टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।


