Samachar Nama
×

 IPL 2022 RCB ने इस मैच विनर खिलाड़ी को दिया जोरदार झटका, नहीं किया रिटेन
 

Virat Kohli rcb vs kkr 6

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों  को रिटेन किया है। आरसीबी ने    पहले  खिलाड़ी के रूप में  विराट कोहली को  रिटेन किया है। वहीं   ग्लेन मैक्सवेल और  मोहम्मद सिराज को  दूसरे और तीसरे खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है। बैंगलोर ने युजवेंद्र चहल और  हर्षल पटेल  जैसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करके हर किसी हैरान कर दिया है।

IPL 2022 RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, Virat Kohli पर खर्च किए इतने करोड़
 

IPL 2021 को बीच में ही छोड़ने वाले थे Yuzvendra Chahal ,  अब खुद किया खुलासा

हर्षल पटेल  ने आईपीएल 2021 के तहत  शानदार प्रदर्शन किया था। वह  13 वें सीजन के  तहत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले   गेंदबाज थे। हर्षल पटेल ने  टीम के लिए घातक  गेंदबाजी की थी, पर इसके बावजूद उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया है। वहीं   स्टार स्पिनर  युजवेंद्र चहल को   भी  बड़ा झटका लगा जो  उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया ।

IPL 2022 Mega Auction से पहले इन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर टीमों ने सभी को किया हैरान

IPL 2021 को बीच में ही छोड़ने वाले थे Yuzvendra Chahal ,  अब खुद किया खुलासा

युजवेंद्र चहल  आरसीबी के महत्वपूर्ण  खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। चहल ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में यूएई में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, पर इसके बावजूद बैंगलोर की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। आईपीएल में युजवेंद्र चहल ने  114 मैच खेले हैं जिनमें 7.59 की इकोनॉमी रेट से    139 विकेट लिए हैं ।

Omicron के खौफ के बीच क्या Team India करेगी दक्षिण अफ्रीका दौरा, Sourav Ganguly ने दिया ये जवाब
 

IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ छाए ‘फिरकी उस्ताद  Yuzvendra Chahal, दूसरी  बार किया ये कमाल

चहल अब भी घातक प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। बैंगलोर  से रिलीज होने के बाद  युजवेंद्र चहल मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। ऐसे में उन पर कौन सी टीम दांव लगाएगी , यह देखना दिलचस्प होगा । चहल  पर वैसे तो कई टीमों की नजरें रहेंगी, पर    रोहित शर्मा की अगुवाई वाली  मुंबई इंडियंस उन पर दांव लगा सकती है। मुंबई  इंडियंस को बेहतरीन स्पिनर की दरकार लंबे वक्त  से है और  चहल  टीम के लिए अहम   स्पिनर बन सकते हैं।
IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ छाए ‘फिरकी उस्ताद  Yuzvendra Chahal, दूसरी  बार किया ये कमाल

Share this story