Samachar Nama
×

IPL 2022 रिटेंशन के बाद Mega Auction के लिए जानिए किस टीम के पर्स में बचा कितना पैसा

IPL 2022 111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सभी  आठ पुरानी टीमों ने रिटेन प्रक्रिया पूरी कर ली है ।    पुरानी आठ टीमों में से चार टीमों ने  4-4  खिलाड़ी  रिटेन किए हैं।  पंजाब किंग्स ऐसी टीम है जिसने सबसे   कम दो खिलाड़ी रिटेन किए हैं। बता  दें कि कुल 27 खिलाड़ियों को  रिटेन किया गया है ।

IPL 2022 पंजाब किंग्स ने 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन, KL Rahul समेत बड़े दिग्गजों को किया बाहर
 

अब बचे हुए  खिलाड़ियों में से दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ  3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ  जोड़ सकती हैं । इसके बाद बचे हुए खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं।   बता दें कि बीसीसीआई ने   सभी टीमों को  खिलाड़ियों  को खरीदने के लिए  90 करोड़ रूपए का पर्स तय किया है। पिछले सीजन की तुलना में यह  पांच  करोड़ ज्यादा है।

 IPL 2022 RCB ने इस मैच विनर खिलाड़ी को दिया जोरदार झटका, नहीं किया रिटेन
 

 चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस ने अपने  4-4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और ऐसे में उनके पास पर्स में  से 42 करोड़  खर्च  हुए हैं और अब उनके पास  48 करोड़ बचे हैं। वहीं इस रकम के साथ टीम को मेगा ऑक्शन में उतरना होगा।  पंजाब किंग्स ने सबसे कम दो   खिलाड़ी रिटेन किए हैं  और उसके सिर्फ  18 करोड़ खर्च हुए हैं।

IPL 2022 RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, Virat Kohli पर खर्च किए इतने करोड़
 

पंजाब किंग्स के पर्स  में अभी भी 72 करोड़ हैं । वहीं  दिल्ली कैपिटल्स के पास 47.5 करोड़ , सनराइजर्स हैदारबाद के पास  68 करोड़,  राजस्थान रॉयल्स के पास  62 करोड़ और केकेआर के पास  48 करोड़ हैं। वहीं आरसीबी के पास  57 करोड़ रूपए बचे हैं।   बीसीसीआई के रिटेंशन नियम के तहत   4 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर टीमों के पर्स में से  42 करोड़ की रकम कटेगी। पहले खिलाड़ी   को  16 करोड़, दूसरे खिलाड़ी पर  12 करोड़ ,तीसरे खिलाड़ी को 8 और चौथे खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Share this story