Samachar Nama
×

IPL 2022 Retention वेंकेटश अय्यर स्टार से बने सुपरस्टार, युवा खिलाड़ियों की सैलरी में हुआ  इजाफा
 

IPL 2022 Retention Venkatesh Iyer11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल  2022 की रिटेंशन लिस्ट  सामने आ गई है। रिटेंशन के बाद कई खिलाड़ियों की सैलरी  में जमकर इजाफा हुआ है। केकेआर  के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की सैलरी  4000 फीसदी बढ़ गई है। कोलकाता ने पिछले सीजन  में  वेंकटेश अय्यर को  20 लाख रूपए में खरीदा था लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें  8 करोड़ खर्च करके रिटेन किया है।

IPL 2022 Suresh Raina को CSK ने नहीं किया रिटेन, इस दिग्गज क्रिकेटर का आया बड़ा बयान 
 

01--111.jpg

बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में जमकर प्रदर्शन किया था । वैसे वेंकटेश अकेले खिलाड़ी नहीं है जिनकी सैलरी में बढ़ोतरी हुई है । हैदराबाद  के ऑलराउंडर अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक की सैलरी  में भी इजाफा हुआ है।  दोनों  को फ्रेंचाइजी ने 4-4 देकर  रिटेन किया है।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन में हुई देरी, सामने आई बड़ी वजह
 

01--111.jpg

पिछले सीजन  में  हैदराबाद ने  समद को 20 लाख और  उमरान को 10  लाख  रूपए खर्च करके खरीदा था।उमरान मलिक को   अब  40 गुना ज्यादा  सैलरी मिलेगी ।ऐसा ही  फायदा अब्दुल समद को  भी हुआ है।इनके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के   रितुराज गायकवाड़ और  पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह की सैलरी में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है ।

IPL 2022 रिटेंशन के बाद Mega Auction के लिए जानिए किस टीम के पर्स में बचा कितना पैसा
 

01--111.jpg

रितुराज गायकवाड़ को  पिछले सीजन   40 लाख में रिटेन किया गया था और इस साल उन्हें  6 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है।  उनकी  सैलरी में 14  गुना वृद्धि हुई है। अर्शदीप सिंह को पंजाब ने  4 करोड़ में रिटेन किया है उनकी सैलरी में 20 गुना  बढ़ोतरी हुई है।इसके अलावा  और भी कई  खिलाड़ियों की  सैलरी में इजाफा हुआ है।कुछ  युवा खिलाड़ी  ऐसे भी रहे हैं जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया और अब उन्हें मेगा  ऑक्शन में उतरना होगा।
01--111.jpg

Share this story