IPL 2022 Retention आरसीबी के लिए रिटेन होने के बाद Virat Kohli ने फैंस को दिया ये मैसेज, जानें क्या कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आरसीबी ने विराट के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए रिटेन होने के बाद अपने तमाम फैंस को मैसेज भी दिया।
IPL 2022 रिटेंशन के बाद Mega Auction के लिए जानिए किस टीम के पर्स में बचा कितना पैसा
विराट ने कहा कि उन्हें अगले तीन सीजन के लिए फ्रेंचाईजी ने जब अप्रोच किया तो उनके पास कोई दूसरा विचार नहीं था। आरसीबी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट ने कहा, यात्रा जारी है , मुझे आरसीबी ने रिटेन किया है। जब मुझसे संपर्क किया गया तो मेरे पास कोई दूसरा विचार नहीं था।
IPL 2022 पंजाब किंग्स ने 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन, KL Rahul समेत बड़े दिग्गजों को किया बाहर
यह सालों से एक अद्भुत यात्रा रही है फ्रेंचाईजी के साथ तीन और साल जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। मेरा मानना है कि मेरा बेस्ट आना अभी बाकी है और अगले सीजन में क्या होने वाला है इसे लेकर मुझे विशेष अहसास है। विराट ने साथ ही कहा कि हमारा फैन बेस अद्भुत है।मैनेजमेंट मेरे और अन्य खिलाड़ियों के साथ अद्भुत रहा है ।
IPL 2022 RCB ने इस मैच विनर खिलाड़ी को दिया जोरदार झटका, नहीं किया रिटेन
फील्ड में आज मुझे नई ऊर्जा और नए वर्जन के साथ देखेंगे।लेकिन मैं आरसीबी के लिए अपने दिल और आत्मा के साथ रहूंगा।गौरतलब हो कि विराट कोहली शुरुआत से ही आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। विराट का बैंगलोर टीम के साथ गहरा नाता है।हालांकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। अगले सीजन में आरसीबी का कप्तान कौन सा खिलाड़ी होगा , अभी यह तय नहीं है।