×

IPL 2021 Anrich Nortje ने फेंकी रॉकेट की रफ्तार से गेंद, स्पीड देख फैंस के उड़े होश

 

IPL 2021  Shikhar Dhawan ने बल्ले से  फिर मचाया धमाल,  Orange Cap पर किया कब्जा 

 नॉर्त्जे ने     तूफानी स्पीड  से बॉलिंग करते हुए बेहद स्पेशल  रिकॉर्ड   बना दिया । एनरिच नॉर्त्जे ने   दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर 151.71 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से   फेंकी  जो अब तक इस सीजन  की सबसे तेज गेंद है । उन्होंने अपने पहले दो  ओवरों में तीन गेंद 150 किमी  प्रतिघंटे      की रफ्तार से फेंकी ।

IPL 2021 Points Table में CSK को पछाड़कर टॉप पर पहुंची Delhi Capitals, जानें बाकी टीमों का हाल 

उनकी स्पीड का   आलम ये था  कि डेविड वॉर्नर   असहज दिखे और आउट हो गए । तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी करते  हुए    एनरिच नॉर्त्जे ने  147  किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड वाली गुड लेंथ गेंद को वॉर्नर    ने स्क्वायर लेग की ओर  धकेलना  चाहा , लेकिन बल्ले का  ऊपरी  किनारा लगा और गेंद हवा में    उठकर प्वाइंट के फी्डर अक्षर के हाथों  में चली गई। डेविड वॉर्नर    को बिना खाता  खोले    अपने लौटना पड़ा था और   हैदराबाद के लिए बड़ा झटका था।

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम     दवाब में आ गई और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देकर क्रीज  पर नहीं टिक सका। नॉर्त्जे के दूसरे ओवर की   रफ्तार  हैरान करने वाली थी।  इस दौरान ही उन्होंने   क्रमश: 149.2, 149.9, 151.7, 146.4, 147.4, 148.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ओवर डाला। आपको बता दें कि  आईपीएल 2021 में अब तक डाली गई 10 सबसे तेज गेंदों में से टॉप 7 नॉर्त्जे ने ही डाली हैं।

  IPL 2021 DC vs SRH हैदराबाद ने दिल्ली को दिया जीत के लिए  135 रनों का लक्ष्य