IPL 2021 Shikhar Dhawan ने बल्ले से फिर मचाया धमाल, Orange Cap पर किया कब्जा
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत भी शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा है। धवन ने हैदराबाद के खिलाफ बीते दिन खेले गए मैच में 42 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 8 विकेट से अहम जीत दिलाई। शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केएल राहुल को पीछे छोड़कर एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया ।
IPL 2021 Points Table में CSK को पछाड़कर टॉप पर पहुंची Delhi Capitals, जानें बाकी टीमों का हाल

शिखर धवन ने आईपीएल 2021 में 400 रनों आंकड़े को भी पार कर लिया । अब उनके 9 मैचों में 422 रन हो गए हैं और इस दौरान धवन ने तीन अर्धशतक लगाए हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में लगातार यह छठा सीजन है , जब धवन ने 400 से अधिक का स्कोर किया है । ओवरऑल धवन ने ये कमाल आठ बार किया है ।
IPL 2021 DC vs SRH हैदराबाद ने दिल्ली को दिया जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य
दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 2011,2012016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में 400 से अधिक का स्कोर किया है। शिखर धवन ने अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है जिन्होंने सात बार ये कारनामा किया है। इस मामले में सुरेश रैना सबसे आगे हैं जिन्होंने आठ बार ये किया है।
IPL 2021 रोहित और हार्दिक को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए KKR के खिलाफ खेलेंगे या नहीं

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल बल्लेबाजों की बात की जाए तो धवन के बाद केएल राहुल हैं जिन्होंने 8 मैचों में 380 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने 8 मैचों में 327 रन बनाए हैं, वहीं चौथे स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के फाफ डुप्लेसिस हैं जिन्होंने 8 मैचों में 320 रन बनाए हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ 9 मैचों में 319 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।


