स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 का 33 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत जारी है। मुकाबले के तहत सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही ।
IPL 2021 रोहित और हार्दिक को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए KKR के खिलाफ खेलेंगे या नहीं

हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए।। हालांकि हैदराबाद के बल्लेबाज वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। हैदराबाद की पारी की शुरुआत खराब रही और टीम का पहला बड़ा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा ।डेविड वॉर्नर आज यहां खाता नहीं खोल सके।इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
IPL 2021 फंस सकता है Punjab Kings का यह स्टार खिलाड़ी, BCCI कर रही जांच

हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी पारी अब्दुल समद ने खेली । अब्दुल समद ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली।राशिद खान ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 गेंदों में 22 रनों की खेली । वहीं रिद्धिमान साहा और केन विलियमसन ने 18-18 रनों की पारी खेली । वहीं जेसन होल्डर ने 10 रन की पारी का योगदान दिया। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया ।
Breaking DC vs SRH दिल्ली और हैदराबाद की Playing XI का हुआ ऐलान, देखें दोनों टीमें

दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए । वहीं एनरिच नॉर्त्जे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सामने मुकाबले में ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं है और इसलिए ऐसे में वह आसानी से जीत हासिल कर सकती है। दिल्ली के पास बेहतरीन बल्लेबाजी यूनिट और वह हैदराबाद की टीम पर भारी पड़ सकती है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें मुकाबले में जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने पर रहने वाली हैं।दूसरी ओर हैदराबाद की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में मुश्किल में है।


