Samachar Nama
×

IPL 2021 फंस सकता है Punjab Kings का यह स्टार खिलाड़ी, BCCI कर रही जांच

pbks

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल   हमेशा ही सवालों के घेरे में  रहा है ।      यह बात उठती  रहती है कि टूर्नामेंट के मैच फिक्स   रहते हैं और बहुत बार तो कई  खिलाड़ी और टीमें फिक्सिंग  जांच में दोषी पाए जाने के बाद बैन तक हुए हैं। यूएई  में जारी  आईपीएल 2021 के दूसरे चरण  के तहत भी  एक  खिलाड़ी  सवालों के घेरे में आ गया है।

 Breaking DC vs SRH दिल्ली और हैदराबाद की Playing XI का हुआ ऐलान, देखें दोनों टीमें  

और  अब इस खिलाड़ी पर  मैच फिक्सिंग को लेकर जांच होने वाली है।दरअसल पंजाब किंग्स के स्टार    ऑलराउंडर दीपक हुड्डा  की एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट ने  बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है  और अब  बीसीसीआई   उनके ऊपर मैच  फिक्सिंग  की जांच करने वाला है। ख़बरों की माने तो   एसीयू के एक अधिकारी ने    कहा कि दीपक हुड्डा की इंस्टाग्राम   पोस्ट को लेकर निश्चित रूप से    इस पर गौर किया जाएगा कि क्या बीसीसीआई   एसीयू के नियमों को उल्लंघन करती है  या नहीं। 

IPL 2021 टी नटराजन के  कोरोना पॉजिटिव होने के बाद  Michael Vaughan ने BCCI पर साधा निशाना

अधिकारी ने कहा, एसीयू  इस पोस्ट की जांच करेगा । हमने इस बात पर पाबंदी लगाई हुई है  कि मैच के शुरु होने से पहले टीम के संयोजन के बारे में  कोई बात नहीं की  जानी चाहिए। आपको बता दें कि    पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने  मंगलवार को  राजस्थान के खिलाफ मैच शुरु होने से ठीक  पहले इंस्टाग्राम पर   एक पोस्ट शेयर की थी,।

DC vs SRH Dream 11 Team Prediction  कप्‍तान-उपकप्‍तान व बल्‍लेबाजों का ये समीकरण, इन  खिलाड़ियों पर लगाएं दांव 

इस पोस्ट में उन्होंने पंजाब किंग्स की जर्सी  और हेलमेट पहना हुआ है । तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा-'Here we go again, दीपक हुड्डा की इस पोस्ट से जाहिर हो रहा है कि   वो राजस्थान  रॉयल्स के खिलाफ मैच में खेल रहे हैं जिसके बाद  उनके ऊपर जांच के आदेश दिए  गए हैं।

deepak-hooda-

Share this story