Samachar Nama
×

 Breaking DC vs SRH दिल्ली और हैदराबाद की Playing XI का हुआ ऐलान, देखें दोनों टीमें  

DC VS RR

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2021  के    33 वें मैच के तहत बुधवार को  दिल्ली कैपिटल्स और   सनराइजर्स हैदराबाद  की टीमें  आमने -सामने हैं। दुबई में खेले जा रहे इस मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस  जीतकर पहले  बल्लेबाजी का फैसला लिया । दिल्ली और हैदराबाद ने   मुकाबलें मजबूत प्लेइंग इलेवन को आज यहां मैदान पर  उतारा है।

IPL 2021 टी नटराजन के  कोरोना पॉजिटिव होने के बाद  Michael Vaughan ने BCCI पर साधा निशाना


DC vs SRH 711.jpg

पर इन  सब बातों के बीच  सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुश्किल में हैं। दरअसल     हैदराबाद के तेज गेंदबाज  टी नटराजन  मुकाबले से पहले    कोरोना पॉजिटिव पाए  गए हैं और उनके संपर्क  में  आने वाले ऑलराउंडर  विजय शंंक भी आइसोलेशन में हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट के तहत  हैदराबाद की परेशानी बढ़ गई है। वैसे इस मुकाबले के तहत दिल्ली और हैदराबाद  दोनों टीमों की निगाहें जीत पर रहने  वाली हैं।

DC vs SRH Dream 11 Team Prediction  कप्‍तान-उपकप्‍तान व बल्‍लेबाजों का ये समीकरण, इन  खिलाड़ियों पर लगाएं दांव 
 


DC vs SRH 711.jpg

वैसे दोनों टीमों के   हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो    दिल्ली  और हैदराबाद के बीच अब तक  19 मुकाबले हुए हैं जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं, जबकि  8 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल  की ।  सबसे  दिलचस्प बात ये है कि  यूएई  में दोनों टीमें  4 बार आमने -सामने हुई हैं जिनमें से हैदराबाद ने तीन मैच में जीत हासिल की है ।

IPL 2021 पंजाब किंग्स की हार पर कोच Anil Kumble भड़के ,  खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार 

DC vs SRH 711.jpg

इससे पहले आईपीएल 2021 के पहले चरण के तहत  दिल्ली और हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई थी तो  दिल्ली की टीम ने सुपर ओवर में मुकाबला अपने नाम किया था। मौजूदा सीजन के तहत दिल्ली की टीम अब तक 6 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है और वह अपनी लय को  आगे  जारी रखना चाहेगी। वहीं हैदराबाद की टीम  एक जीत ही अब तक हासिल कर पाई है और ऐसे में उसे  अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

Delhi-Capitals-3111

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (w), केन विलियमसन (c), मनीष पांडे, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान

Share this story