Samachar Nama
×

IPL 2021 टी नटराजन के  कोरोना पॉजिटिव होने के बाद  Michael Vaughan ने BCCI पर साधा निशाना 

michael vaughan-

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। यूएई में जारी  आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत सनराइजर्स हैदराबाद के   गेंदबाज टी नटराज   कोरोना पॉजिटिव निकल आए  हैं।  आईपीएल पर कोरोना की वजह से एक बार फिर से संकट के बादल हैं , लेकिन  बीसीसीआई ने साफ कर दिया है  कि आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स  और सनराइजर्स  हैदराबाद के बीच होने वाले मैच  पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

DC vs SRH Dream 11 Team Prediction  कप्‍तान-उपकप्‍तान व बल्‍लेबाजों का ये समीकरण, इन  खिलाड़ियों पर लगाएं दांव 
 


Michael Vaughan once again targeted the Indian team, took a jibe on Twitter

आईपीएल    2021 में आज शाम  दिल्ली  कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। टी नटराजन के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान   माइकल वॉन ने बीसीसीआई पर निशाना साधा  है।  वॉन ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है कि देखते हैं  क्या अब  आईपीएल  भी  लास्ट  टेस्ट जैसे कैंसल होगा या नहीं। माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा,    देखते हैं क्या आईपीएल कैंसल  होता है , जैसे आखिरी टेस्ट हो गया था ! मैं इसकी   गारंटी   देता हूं  कि ऐसा नहीं होगा।

IPL 2021 पंजाब किंग्स की हार पर कोच Anil Kumble भड़के ,  खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार 
 


Michael Vaughan on India vs England Test Series 7.jpg

गौरतलब को इंग्लैंड दौरे पर  भारतीय टीम में कोरोना केस निकल आए थे जिसके बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था। भारत और इंग्लैंड के बीच   मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी टेस्ट  मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया था। माइकल वॉन ने   बीसीसीआई  को  कहीं ना कहीं निशाने पर लेने का काम किया है।

T20 World Cup भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर आई  बड़ी ख़बर, फैंस भी हो जाएंगे खुश
 

Michael Vaughan on India vs England Test Series 7.jpg

गौरतलब  हो कि क्रिकेट टूर्नामेंट पर लगातार कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है।  आईपीएल 2021 का आयोजन पहले  भारत में हुआ  था लेकिन  कोरोना वायरस के मामले आने के बाद मई  के महीने में टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा था। आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए सीजन को अब यूएई में कराया जा रहा है।

Michael Vaughan on India vs England Test Series 7.jpg


 

Share this story