×

IND vs WI T20 Series भारत के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच  फरवरी में तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है ।  सबसे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी, वहीं इसके बाद  तीन टी 20 मैचों की सीरीज  भी खेली जाएगी। भारत पहले ही अपनी वनडे और टी 20 टीम  ऐलान कर चुका है।

  Rashid Khan की गुगली पर Babar Azam खा गए गच्चा , वायरल हुआ VIDEO

वेस्टइंडीज ने   भी वनडे  टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया था लेकिन अब टी 20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन्हीं   खिलाड़ियों  को  भारत दौरे के लिए चुना है जो फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।

PSL 2022 में फख़र जमान ने आतिशी शतक जड़कर मचाया कोहराम, बने लीग में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज

भारत दौरे  पर टी 20  सीरीज के लिए  वेस्टइंडीज की 16 सदस्यीय टीम की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में है। वहीं निकोलस पूरन को  उपकप्तान बनाया गया है । टीम   में ऑलराउंडरों    प्रमुख रूप से जगह दी गई है । रोवमैन पॉवेल और  जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ  टी 20 में अच्छा किया है और  ऐसे में उन्हें  भारत के खिलाफ भी  मौका दिया गया है।

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Jason Holder ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि
 

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज के  वनडे टीम की स्क्वॉड में शामिल शामराह ब्रूक्‍स, एनक्रूमाह बोनर और केमार रोच को टी-20 टीम से बाहर रखा गया है । ये तीन खिलाड़ी वनडे सीरीज के बाद   भारत दौरे से वापस लौट आएंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच   टी 20 सीरीज का पहला मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा।इसके बाद    अगले दो  टी 20 मैच 18 और 29 फरवरी को खेले जाएंगे। टी 20 सीरीज के सभी मैच  ईडन गार्डन मैदान पर खेले जाएंगे। कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी मैच एक ही जगह कराए जा रहे हैं।

टी20 सीरीज में यह होगी वेस्‍टइंडीज की स्‍क्‍वाड
किरोन पोलार्ड (कप्‍तान), निकोलस पूरण (उप-कप्‍तान), फेबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्‍टन चेस, शेल्‍डन कॉटरेल डॉमिनिक ड्रेक्‍स, जेसन होल्‍डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, ओडिन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्‍श.