IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान, जानिए कैसा होगा प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टीम इंडिया का विंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरु होगा जो 13 अगस्त तक चलेगा।टीम इंडिया सबसे पहले 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। ख़बरों की माने तो रोहित शर्मा को विंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
Cheteshwar Pujara के करियर पर मंडराया खतरा, टेस्ट टीम में नंबर 3 पर खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी
वहीं टीम इंडिया में लंबे वक्त के बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी जा सकती है।रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। अजिंक्य रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 135 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एशिया कप और 2023 विश्व कप से पहले आराम दिया जा सकता है।
CSK के घातक गेंदबाज ने रचाई शादी, स्कूल क्रश को बनाई अपनी दुल्हनियां, देखें Photos
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभनम गिल और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं ।वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में चुना जा सकता है ।
उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2023 सीजन के तहत दमदार प्रदर्शन किया था।मध्यक्रम में नंबर तीन के लिए सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया जा सकता है।नंबर चार पर अजिंक्य रहाणे खुद बल्लेबाजी करेंगे, वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या को उतारा जा सकता है।
Sourav Ganguly ने दिया सनसनी मचा देने वाला बयान, कहा- विश्व कप से ज्यादा कठिन है आईपीएल ट्रॉफी जीतना
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है।केएस भरत को ड्रॉप किया जाएगा जो बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वहीं दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल और आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा।वहीं बतौर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.