Sourav Ganguly ने दिया सनसनी मचा देने वाला बयान, कहा- विश्व कप से ज्यादा कठिन है आईपीएल ट्रॉफी जीतना
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना हो रही है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट भारत की हार के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान देकर बवाल मचा दिया है।
WTC Final में मौका नहीं मिलने के बाद Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, ये बड़ा बयान देकर मचाया तहलका

सौरव गांगुली ने एक चैनल से बातचीत में कहा, आईपीएल जितना विश्व कप जीतने से भी ज्यादा मुश्किल है ।आईपीएल में आपको 14 मैच खेलने होते हैं और फिर प्लेऑफ और इसके बाद फाइनल। वहीं वर्ल्ड कप में 4-5 मैच के बाद फाइनल होता है।सौरव गांगुली ने दस साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।
Virat Kohli के कप्तानी विवाद पर पहली बार Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या थी सच्चाई

भारत ने आखिरी बार धोनी की कप्तानी में साल 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।इसके बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की ,लेकिन उनके दौरे पर एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत गई है।अब टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं ।
मिस्टर IPL सुरेश रैना फिर दिखाएंगे मैदान पर जलवा , इस T20 में खेलते आएंगे नजर

रोहित की कप्तानी में भारत ने टी 20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब गंवाया है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं ।उनकी अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल में पांच बार खिताब जीती है।रोहित शर्मा आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक हैं, लेकिन वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं।बता दें कि टीम इंडिया को इस साल वनडे विश्व कप भी खेलना है और उसकी निगाहें रोहित की कप्तानी में खिताब जीतने पर होंगी।


