Samachar Nama
×

मिस्टर IPL सुरेश रैना फिर दिखाएंगे मैदान पर जलवा , इस T20 में खेलते आएंगे नजर
 

IPL 2022, Suresh Raina और Ravi Shastri की होगी IPL में वापसी, इस भूमिका में साथ-साथ आएंगे नजर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को अलविदा कह चुके सुरेश रैना की एक बार फिर मैदान पर वापसी होने जा रही है। मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना जल्द ही विदेशी टी 20 लीग में चौकों और छक्कों की बरसात करते नजर आ सकते हैं। बता दें कि सुरेश रैना का नाम लंका प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी लिस्ट में शामिल है।

Virat Kohli नहीं हैं अब टेस्ट में बेस्ट, इन चौंकाने वाले आंकड़ों ने किया हैरान
 


Suresh Raina -611111111.jpg

लंका प्रीमियर लीग के अगले एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 14 जून को होगी।बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट की ओर से अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी सूची जारी की गई जो 31 जुलाई से शुरु होने वाले 5 टीम के टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगे।

Aakash Chopra ने किया खुलासा, कप्तानी नहीं बल्कि किसी और ही वजह से टूर्नामेंट हारती है टीम इंडिया

Suresh Raina

इन खिलाड़ियों की सूची में सुरेश रैना का नाम भी शामिल है।ऑक्शन में सुरेश रैना का बेस प्राइस 50 हजार डॉलर है,इस टी 20 लीग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सहित कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे। सुरेश रैना आईपीएल जैसी टी 20 लीग में अपना जलवा दिखा चुके हैं।उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

Rohit Sharma से छिनेगी टेस्ट की कप्तानी, फिर किसे मिलेगी जिम्मेदारी ; ये रहे 2 ऑप्‍शन

MS Dhoni raina

सुरेश रैना ने आईपीएल में अपने 205 मैचों में खेलते हुए 5500 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें उनका नाबाद शतक भी शामिल रहा । सीएसके अलावा सुरेश रैना आईपीएल में गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । वह घरेलू टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते थे।बता दें कि बीसीसीआई के नियम के हिसाब से अन्य देश में  फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूप से संन्यास लेना होगा।सुरेश रैना यह कर चुके हैं और इसलिए खेल सकते हैं।

IPL 2022: Kartik Tyagi ने मिस्टर आईपीएल Suresh Raina को अपने लिया बताया भगवान

Share this story