Samachar Nama
×

CSK के घातक गेंदबाज ने रचाई शादी, स्कूल क्रश को बनाई अपनी दुल्हनियां, देखें  Photos
 

tushar deshpande nabha-gaddamwar-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को मात देकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था।चेन्नई को चैंपियन बनाने में घातक गेंदबाज ने अहम योगदान दिया था। इस स्टार गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की थी। अब चेन्नई सुपरकिंग्स के इस चैंपियन गेंदबाज ने शादी रचा ली है।हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे हैं।

Sourav Ganguly ने दिया सनसनी मचा देने वाला बयान, कहा- विश्व कप से ज्यादा कठिन है आईपीएल ट्रॉफी जीतना 
 

tushar deshpande nabha-gaddamwar-1111

तुषार देशपांडे ने अपनी गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार से शादी की है।इससे पहले उन्होंने खुद अपनी सगाई की फोटोज शेयर की थीं।तुषार देशपांडे ने बताया था कि नाभा गद्दमवार उनकी स्कूल क्रश से उनकी मंगेतर बन गईं हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान कई मौकों पर नाभा गद्दमवार तुषार को स्टैंड्स से सपोर्ट करती नजर आई थीं।अब ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं।

WTC Final में मौका नहीं मिलने के बाद Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, ये बड़ा बयान देकर मचाया तहलका
 

tushar deshpande nabha-gaddamwar-1111

नाभा गद्दमवार की बात करें तो वह एक पेंटर हैं और गिफ्ट्स भी डिजाइन करती हैं।बता दें कि साल 2020 में तुषार देशपांडे ने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में खेलते हुए 26.86 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे।

ICC World Cup 2023 Schedule LIVE:आज जारी हो सकता है विश्व कप का शेड्यूल, इस दिन होगी भारत-पाक के बीच टक्कर 
 

tushar deshpande nabha-gaddamwar-1111

वह आईपीएल के 16 वें सीजन में सफल गेंदबाज रहे।28 वर्षीय तुषार देशपांडे को अभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। तुषार देशपांडे का  आईपीएल और  घरेलू क्रिकेट में ही जलवा रहा है। तुषार देश पांडे ने आईपीएल के 23 मैचों में खेलते हुए 25  विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 10.13 की इकोनॉमी  उनकी  रही है।वहीं 32.76 का औसत रहा है।

tushar deshpande nabha-gaddamwar-1111

Share this story