Samachar Nama
×

Cheteshwar Pujara के करियर पर मंडराया खतरा, टेस्ट टीम में नंबर 3 पर खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी
 

AUS vs  IND: Cheteshwar Pujara ने इंग्लैंड के कप्तान को पछाड़ा, किया ये बड़ा कमाल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस हार में कई खिलाड़ी विलेन रहे हैं। एक नाम धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी है।बता दें कि चेतेश्वर पुजारा अहम मैच में शानदार बल्लेबाजी नहीं कर सके। खराब प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा करियर पर संकट के बादल हैं।

CSK के घातक गेंदबाज ने रचाई शादी, स्कूल क्रश को बनाई अपनी दुल्हनियां, देखें  Photos
 

pujara test

फाइनल मैच में चेतेश्वर पुजारा की नाकामी भारतीय टीम को बुरी तरह खली ।वह लंबे वक्त से ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के कारण सबसे ज्यादा तैयार खिताबी मैच के लिए थे। चेतेश्वर पुजारा ने 2021 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 रन की यादगार पारी और बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 90 और 102 रन की पारी खेली थी।2021-2023 डब्ल्यूटीसी चक्र के दौरान पुजारा 17 टेस्ट मैचों में 32 की औसत से 928 रन बना सके और इस दौरान एक शतक भी लगाया।

Sourav Ganguly ने दिया सनसनी मचा देने वाला बयान, कहा- विश्व कप से ज्यादा कठिन है आईपीएल ट्रॉफी जीतना 
 

Kohli and Pujara-1---1-1-1

भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह लेने के बड़े दावेदार हनुमा विहारी नजर आ रहे हैं। 2022 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर तीन पर हनुमा विहारी को आजमाया गया था।

WTC Final में मौका नहीं मिलने के बाद Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, ये बड़ा बयान देकर मचाया तहलका
 

Hanuma Vihari ने बताया, Eng  में सफल होने के लिए इस बात का रखना होगा  ध्यान

तब विहारी ने तीन पारियों में एक अर्धशतक लगाया था।चेतेश्वर पुजारा 35 साल के हो चुके हैं और टीम का ज्यादा भविष्य उनके साथ नहीं हैं। 29 साल के हनुमा विहारी की बात करें तो उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं ।हनुमा विहारी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और  5 अर्धशतक लगाए हैं।उन्होंने 5 विकेट भी लिए हैं।वहीं विहारी ने आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था।

Hanuma Vihari tEST

Share this story