×

IND Vs PAK महामुकाबले में क्या बारिश का संकट, मौसम को लेकर आई बड़ी ख़बर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप में शनिवार 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है।मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।मैच से पहले मौसम को लेकर सवाल बना हुआ है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि  क्या बारिश इस मैच में ख़लल डालेगी। मौसम को लेकर फैंस के बीच चिंता इसलिए भी है क्योंकि भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर कोई रिजर्व डे नहीं है।

पाक क्रिकेटर रिजवान ने फिर उगला जहर, किया आतंकवाद का समर्थन, हर जगह हो रही थू थू
 

मुकाबले से पहले एक्यूवेदर की रिपोर्ट की माने तो 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद में पूरे दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है ।मौसम साफ रहने की संभावना है ।ऐसे में फैंस को पूरे दिन मैच का आनंद उठाने को मिलेगा।हालांकि तापमान धीरे-धीरे बढ़ जाएगा।

देखिए पाकिस्तानी टीम ने हिंदुस्तान में कैसे मनाया शादाब खान का जन्मदिन, हुई जामकर मस्ती

रिपोर्ट के मुताबिक 10 बजे 30 डिग्री तापमान रहेगा, वहीं मैच के दौरान 36 डिग्री तक पहुंच जाएगा।ऐसे में खिलाड़ियों से निपटने में परेशानी होगी। मुकाबले में जहां आसमान साफ रहेगा , वहीं खराब वायु गुणवत्ता फैंस और खिलाड़ियों को भी परेशान कर सकती है ।

अहमदाबाद में पाकिस्तानी टीम है इस आलीशान होटल में, वीडियो में देखें पाकिस्तानी टीम की होटल में मस्ती
 

बिगड़ती गुणवत्ता के बारे में मौसम विभाग ने अहमदाबाद निवासियों को चेतावनी जारी की है ।मौसम विभाग ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि प्रदुषण का बढ़ता स्तर बच्चों और बुजुर्गों जैसे संवेदनशील समूहों के व्यक्तियों को काफी प्रभावित कर सकता है। भारत और पाकिस्तान के मैच में बड़ी तदाद में फैंस के आने की संभावना रह सकती है।महामुकाबले के सभी टिकट बक चुके हैं।भारत  और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार वनडे विश्व कप 2019 में भिड़ंत हुई थी, जहां भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से जीत दर्ज की थी।वनडे मैच में लंबे वक्त के बाद दोनों टीमें आमने -सामने होंगी।