×

IND VS NZ  वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा है Team India का रिकॉर्ड, जानिए क्या न्यूजीलैंड पर मिलेगी जीत
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेसक।।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच   सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच  शुक्रवार  3 दिसंबर से खेला जाएगा। बता दें कि कानपुर में खेला गया  सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। ऐसे में  अब दोनों टीमें आखिरी टेस्ट  जीतकर  सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।  मुकाबले से पहले  आईए जानते हैं कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है।

IPL 2022 पंजाब किंग्स को लगा एक और बड़ा झटका, KL Rahul के बाद इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ
 


वानखेड़े मैदान पर  भारत ने अब तक कुल  25 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों  में से 11 के तहत जीत मिली, जबकि  7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और सात ही मैच ड्रॉ भी रहे । न्यूजीलैंड  इस मैदान पर  तीसरी बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी । यहां खेले  गए दो टेस्ट मैचों में से कीवी टीम  को एक जीत और एक हार मिली है ।

IND vs NZ  भारत-न्यूजीलैंड की दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों को लगा झटका,  सामने आई वजह

साल 1988 में खेले गए मैच के तहत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ  136 रन से जीत दर्ज की थी।  बता दें कि   पांच साल बाद वानखेड़े के मैदान पर  टेस्ट मैच खेला जाएगा। वानखेड़े में खेले गए पिछले  5 मैचों में  से टीम इंडिया को  2 में जीत  और दो में हार मिली है , जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है ।

IPL 2022 विवाद में फंसे  KL Rahul, पंजाब किंग्स ने लगाए आरोप

दोनों बार भारतीय टीम को  इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर हार मिली है ।  विराट के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016  में टीम इंडिया को जीत मिली थी।बता दें कि  दूसरे टेस्ट मैच से  विराट कोहली की वापसी होने जा रही है । ऐसे में मुंबई टेस्ट मैच के तहत  कीवी  टीम विराट कोहली की मौजूदगी से  और मजबूत नजर आएगी।