IND vs NZ भारत-न्यूजीलैंड की दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों को लगा झटका, सामने आई वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के मैच की तैयारियों को बारिश की वजह से झटका लगा है ।दरअसल बारिश के ख़लल की वजह से बुधवार को दोनों टीमों को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पडा है।
IPL 2022 विवाद में फंसे KL Rahul, पंजाब किंग्स ने लगाए आरोप

वानखेड़े के मैदान पर बुधवार सुबह से ही बरिश हो रही है और ऐसे में पिच को कवर करके रखा गया है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया, पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। अब दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से ही तय हो जाएगा कि किसके नाम सीरीज होगी।भारत और न्यूजीलैंड आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से ही मैदान में उतरेंगी।
IND vs NZ मुंबई टेस्ट से Ishant Sharma का काटा जाए पत्ता, इस दिग्गज ने दिया सुझाव

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में करीब 5 साल के बाद टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह काफी लंबा वक्त है । क्रिकेट फैंस भी इस मैदान पर टेस्ट मैच देखने के लिए बेताब है। पिछले टेस्ट मैच 2016 में भारत इंग्लैंड के बीच यहां खेला गया था।
IPL 2022 रिटेंशन में बड़ी गलती कर बैठी KKR, भुगतना होगा खामियाजा

भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट को लेकर फैंस बेताब है लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने मैच के लिए दर्शकों की सीमा को स्टेडियम की क्षमता से 25 प्रतिशत सीमित रखा है। वानखेड़े स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठनी की क्षमता है। आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में तीसरी बार टेस्ट मैच होने जा रहा है । इस मैदान पर दोनों टीमों अब तक दो बार भिड़ीं हैं , जिसमें एक-एक तहत दोनों को जीत मिली है।


