Samachar Nama
×

IPL 2022 विवाद में फंसे  KL Rahul, पंजाब किंग्स ने लगाए आरोप

IPL 2022 में KL Rahul के फैसले ने बदला Punjab Kings का प्लान, अब टीम किसी खिलाड़ी को नहीं करेगी रिटेन

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पंजाब किंग्स  से रिलीज हुए  केएल राहुल विवाद में फंसते दिख रहे हैं । उनकी   फ्रेंचाईजी टीम रही पंजाब ने केएल राहुल पर बड़े आरोप लगाए हैं। पंजाब किंग्स इस बात से नाराज  है कि  बतौर कप्तान पिछले दो सीजन में पूरी आजादी मिलने के बावजूद केएल राहुल टीम को छोड़ रहे हैं ।

IND vs NZ मुंबई टेस्ट से Ishant Sharma का काटा जाए पत्ता, इस दिग्गज ने दिया सुझाव


kl-rahul-4

साथ ही  पंजाब ने आरोप लगाया है कि अनुबंध में रहते हुए उन्होंने  नई टीमों के साथ संपर्क किया  है जो   बीसीसीआई के  दिशा निर्देशों के खिलाफ है। पंजाब के किंग्स के सह मालिक   नेस वाडिया ने  पीटीआई से बातचीत में कहा,हम चाहते थे कि राहुल टीम में रहें, लेकिन  वह नीलामी में वापिस  जाना चाहते हैं।

IPL 2022 रिटेंशन में बड़ी गलती कर बैठी KKR, भुगतना होगा खामियाजा 

Rahul

 यदि दूसरी टीमों  ने उनसे संपर्क किया तो  यह गलत है। लखनऊ टीम  के साथ जुड़ने वाली ख़बरों पर     वाडिया ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि  ऐसा नहीं है क्योंकि यह बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के खिलाफ होगा। गौरतलब हो कि  2010 में  रविंद्र जडेजा को एक साल बैन झेलना पड़ा था क्योंकि  राजस्थान रॉयल्स द्वारा छोड़े जाने से पहले ही दूसरे टीमों  से बातचीत कर रहे थे।

IPL 2022 Retention वेंकेटश अय्यर स्टार से बने सुपरस्टार, युवा खिलाड़ियों की सैलरी में हुआ  इजाफा
 

KL Rahul IPL

 ऐसे  मामले में केएल राहुल भी  फंसते दिख रहे हैं। बता दें कि   आईपीएल के अगले सीजन से  दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ जुड़ने वाली हैं। इन दोनों टीमों के पास नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने मौका है ।  ख़बर है कि   दोनों टीमों ने   केएल राहुल  से भी संपर्क किया है। हालांकि अब तक इस मामले में केएल राहुल का कोई बयान नहीं आया है।

IPL 2022 में KL Rahul के फैसले ने बदला Punjab Kings का प्लान, अब टीम किसी खिलाड़ी को नहीं करेगी रिटेन

Share this story