Samachar Nama
×

IPL 2022 पंजाब किंग्स को लगा एक और बड़ा झटका, KL Rahul के बाद इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

Punjab Kings

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पंजाब किंग्स  को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच   एंडी फ्लॉवर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड के कोच  रह चुके फ्लॉवर    2020  सीजन से पहले पंजाब किंग्स से जुड़े थे, यह पहला  मौका था जब वह किसी आईपीएल टीम से जुड़े थे।

IND vs NZ  भारत-न्यूजीलैंड की दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों को लगा झटका,  सामने आई वजह
 


Punjab Kings

बता  दें कि   एंडी फ्लॉवर का जाना  पंजाब के लिए बड़ा  झटका है ।इससे पहले कप्तान केएल  राहुल ने भी टीम  अलग होने का फैसला लिया , जिसके बाद   उन्हें  रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई  के एक   अधिकारी   ने   एंडी फ्लॉवर के इस्तीफे पर कहा  कि , उन्होंने  हाल ही में टीम को अपना इस्तीफा भेजा।

IPL 2022 विवाद में फंसे  KL Rahul, पंजाब किंग्स ने लगाए आरोप

 andy flower

इसे स्वीकार  कर लिया गया है । इसकी पूरी संभावना   है कि  वह किसी नई टीम लखनऊ   या  अहमदाबाद से जुड़ेंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि इस दिग्गज को अगले आईपीएल में    महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बता  दें कि एंडी फ्लॉवर पिछले  2 वर्ष से   मुख्य कोच  अनिल कुंबले के साथ काम कर रहे थे।

IND vs NZ मुंबई टेस्ट से Ishant Sharma का काटा जाए पत्ता, इस दिग्गज ने दिया सुझाव

 

 andy flower

  एंडी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब केएल  राहुल    के लखनऊ टीम से जुड़ने की  ख़बरें हैं।  बता दें कि केएल  राहुल को पंजाब किंग्स की टीम बनाए रखना चाहती  थी। लेकिन सलामी बल्लेबाजी किसी अन्य टीम से जुड़ना चाहता था।एंडी फ्लॉवर  को कोचिंग  काफी अनुभव है और  वह  किसी भी टीम से जुड़ सकते हैं।  फ्लॉवर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लुसिया किंग्स  को  भी कोच की सेवाएं देते हैं।  हालांकि लुसिया टीम से भी अलग हो सकते हैं  क्योंकि इस  फ्रेंचाईजी के स्वामित्व भी उसी समूह के पास है जो पंजाब किंग्स का मालिक है।1

Share this story