IND VS NZ भारत- न्यूजीलैंड के बीच देखने को मिली कड़ी टक्कर, ड्रॉ हुआ कानपुर टेस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। भारत के पास मैच में जीत दर्ज करने का अच्छा मौका था लेकिन वह जीत से एक विकेट दूर रह गई। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल और रविंद्र जडेजा की जोड़ी 52 गेंदों का सामना करते हुए क्रीज पर खड़ी रही और टीम इंडिया जीत नहीं सकी।
IND VS NZ Ashwin अश्विन ने तोड़ा Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा
न्यूजीलैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 284 रन बनाने थे लेकिन वह 9 विकेट पर 165 रन बना सकी । न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम लैंथम ने ही सबसे बड़ी 52 रनों की पारी खेली। वहीं भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने चार और आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला।
Shardul Thakur ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
इससे पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले खेलते हुए 345 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने शानदार 105 रन की शतकीय पारी खेली । वहीं शुभमन गिल ने 52 और रविंद्र जडेजा ने 50 रन की पारी का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में टिम साऊदी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
वहीं काइली जैमीसन ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा एजाज पटेल ने 2 विकेट लिए। भारत को पहली पारी के आधार पर 49 रन की बढ़त हासिल हुई थी। भारत ने दूसरी पारी में 234 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने 65 रनों की पारी खेली, वहीं रिद्धिमान साहा ने 61 रनों की पारी का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टिम साऊदी और काइली जैमसीन ने 3-3 विकेट लिए। वहीं एजाज पटेल ने एक विकेट लिया।
Covid-19 से पॉजिटिव निकले इस टीम के छह खिलाड़ी , मच गया हड़कंप