×

IND vs NZ अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका,  इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे  आर  अश्विन  न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत  शानदार  गेंदबाजी करते हैं तो एक महान खिलाड़ी का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर  सकते हैं। भारत और  न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार   3 दिसंबर  से   सीरीज का दूसरा और आखिरी  टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा।  

Team India क्या नहीं जाएगी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर , जानिए  Virat Kohli का जवाब 
 


बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच  टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रिचर्ड  हेडली हैं जिन्हें अब  आर अश्विन पछाड़ सकते हैं। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज   के दूसरे और आखिरी टेस्ट में अश्विन  हेडली को पीछे छोड़कर टॉप पर काबिज हो सकते हैं।

IND vs NZ  आखिरी टेस्ट मैच से पहले Wriddhiman Saha की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

बता दें कि अश्विन को रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड ध्वस्त करने के लिए  8 विकेट की दरकार है । हेडली  ने  14 मैचों में  भारत के खिलाफ    65 वकेट चटकाए हैं। अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ    15 पारियों में 58 विकेट ले चुके हैं।बता दें कि  अश्विन हाल  ही में टेस्ट क्रिकेट  में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे ।

Ashes Series 83 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुका यह कंगारू विकेटकीपर अब करने वाला है टेस्ट डेब्यू

उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल  किया था। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड केबीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच  ड्रॉ रहा था।  दोनों टीमों केबीच  दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।भारतीय  टीम अब आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।  ऐसा ही कुछ  न्यूजीलैंड की टीम  भी करने के लिए बेताब है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी  टेस्ट मैच के तहत  रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है और जीत के लिए  दोनों टीमों केबीच संघर्ष होगा।